रेलिंग से टकरा कर वाहन तलाब में गिरा, तीन लोगों की मौत

Published : Feb 15, 2020, 11:35 PM IST
रेलिंग से टकरा कर वाहन तलाब में गिरा, तीन लोगों की मौत

सार

असम के कामरूप जिले में शनिवार को रेलिंग से टकरा कर एक वाहन तालाब में गिर गया जिससे उसमें सवर महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा नॉर्थ गुवाहाटी पुलिस थाने के अंतर्गत जोयगुरू क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पास हुआ। गाड़ी रंगिया की तरफ जा रही थी।


रंगिया(असम). असम के कामरूप जिले में शनिवार को रेलिंग से टकरा कर एक वाहन तालाब में गिर गया जिससे उसमें सवर महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा नॉर्थ गुवाहाटी पुलिस थाने के अंतर्गत जोयगुरू क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पास हुआ। गाड़ी रंगिया की तरफ जा रही थी।

शवों को पोस्मार्टम के लिए GMCH भेजा गया

अधिकारी ने बताया राजीव शर्मा(28), उनकी पत्नी धनस्मिता शर्मा(23) और तपन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि गाड़ी को तालाब से निकाल कर जांच पूरी हो गई है। शवों को पोस्मार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल भेज दिया गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह