पूर्व विधायक आशीष दास ने टीएमसी छोड़ा, कहा-पार्टी में नेताओं को नहीं मिल रहा सम्मान

पूर्वाेत्तर में पार्टी के विस्तार का सपना देख रही टीएमसी को बड़ा झटका लगा है। बीते साल अक्तूबर में बीजेपी छोड़कर टीएमसी में आए पूर्व विधायक आशीष दास ने पार्टी छोड़ दी है। आशीष दास ने ममता की पार्टी पर नेताओं का सम्मान नहीं किए जाने का आरोप लगाया है।

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2022 11:05 AM IST / Updated: May 28 2022, 12:43 AM IST

अगरतला। त्रिपुरा में टीएमसी स्थापित होने के पहले ही बिखरना भी शुरू हो गई है। पार्टी के त्रिपुरा में विस्तार के दौरान सदस्यता लेने वाले पूर्व विधायक आशीष दास ने बॉय बोल दिया है। पूर्व विधायक आशीष दास शीर्ष नेतृत्व से नाराज थे। दरअसल, उनकी नाराजगी तब हुई जब टीएमसी ने त्रिपुरा स्टेट की कमान सुबल भौमिक को सौंप दी। 

बीजेपी के विधायक थे आशीष दास

Latest Videos

आशीष दास त्रिपुरा जिले के सूरमा विधानसभा से बीजेपी से विधायक रह चुके हैं। वह टीएमसी ज्वाइन किए थे लेकिन अब नाराज होकर इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि, आशीष दास ने कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है। 

इस्तीफा देने के बाद लगाया उपेक्षा का आरोप

पूर्व विधायक आशीष दास ने टीएमसी से इस्तीफा देने के बाद कहा कि टीएमसी में अब सम्मान नहीं रह गया है। राज्य में पार्टी जब अपना विस्तार कर रही थी तो उन्होंने इसमें शामिल होने का फैसला किया था। लेकिन इसमें रह पाना मुश्किल हो रहा है। इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं। आशीष दास ने टीएमसी नेतृत्व पर आरोप लगाया कि पार्टी में नेताओं को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, "मैं अपने आत्मसम्मान को नहीं छोड़ सकता। वे (पार्टी नेतृत्व) हमें इंसान भी नहीं मानते हैं। इसलिए मैंने तृणमूल छोड़ने का फैसला किया है।" उन्होंने दावा किया कि टीएमसी कांग्रेस को कमजोर करना और भाजपा को लाभ देना चाहती है।

दास नए प्रदेश अध्यक्ष से नाराज चल रहे

टीएमसी के सूत्रों ने कहा कि आशीष दास, भौमिक की पदोन्नति से नाखुश थे। उधर, टीएमसी अध्यख सुबल भौमिक ने दास पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इतने महीनों में पार्टी के कार्यक्रमों में कहीं नहीं दिखे। दास का पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा टीएमसी में स्वागत किया गया। हालांकि, वह उसके बाद किसी भी पार्टी कार्यक्रम में नहीं देखे गए। 

अयोग्य हो गए थे दास

दिग्गज नेता ने पिछले साल अक्टूबर में टीएमसी में शामिल होने के लिए भाजपा छोड़ दी थी। विधानसभा अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती ने जनवरी में उन्हें कथित कदाचार के आरोप में छह साल के लिए विधायक पद से अयोग्य घोषित कर दिया था। इस दौरान दास चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

यह भी पढ़ें:

26 जवानों को ले जा रही बस 60 फीट नीचे श्योक नदी में गिरी, 7 जवानों की मौत-देखें लद्दाख हादसे की ताजा तस्वीर

आर्यन खान ड्रग केस: समीर वानखेडे की जांच टीम की 5 गलतियां जिस वजह से शाहरुख खान के बेटे को मिला क्लीन चिट

खुद को NRI बता युवतियों-महिलाओं को जाल में फंसाता था, फिर करता था यह काम, 300 से अधिक को दे चुका है झांसा

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां