चाकू लहराते हुए बोला तरबूजवाला-अगर किसी ने मेरे ठेले को हाथ लगाया, तो सोच लेना

Published : Nov 26, 2020, 05:02 PM IST
चाकू लहराते हुए बोला तरबूजवाला-अगर किसी ने मेरे ठेले को हाथ लगाया, तो सोच लेना

सार

यह तस्वीर गुजरात के राजकोट की है। यहां गुरुवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले पर तरबूज बेच रहे एक ठेलेवाले ने चाकू से हमला कर दिया। उसने पालिका के अतिक्रमण शाखा के एक इंस्पेक्टर के हाथ में चाकू मार दिया। हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया।

राजकोट, गुजरात. गुरुवार को यहां के शास्त्रीनगर रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर तरबूज का ठेला लगाने वाले एक शख्स ने हमला कर दिया। उसने चाकू लहराते हुए धमकी दी कि अगर किसी ने उसके ठेले को हाथ लगाया, तो अच्छा नहीं होगा। वो करीब आधे घंटे तक हंगामा करता रहा। इस बीच उसने पालिका की अतिक्रमण शाखा के इंस्पेक्टर के हाथ में चाकू से कट मार दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

बता दें कि शास्त्री नगर में बेतरतीब खड़े ठेलों को हटाया जा रहा था। इसी बीच तरबूज का ठेला लगाने वाला रियाज अनवर माडचिया भड़क उठा। उसने तरबूज काटने वाला चाकू उठाया और टीम को धमकी देने लगा।

अतिक्रमण शाखा के कर्मचारियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना। इस बीच जब पालिका की अतिक्रमण शाखा के इंस्पेक्टर राजदीप सिंह उसे पकड़ने आगे बढ़े, तो उसने चाकू से हाथ में कट मार दिया। हालांकि बाद में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

PREV

Recommended Stories

मद्रास हाई कोर्ट में वाकई कुछ गड़बड़ है? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, करूर भगदड़ केस से उठी बड़ी बहस
हैदराबाद में कड़ाके की ठंड: 7 साल में पारा सबसे नीचे-IMD भी चौंका, क्या ठंड और बढ़ेगी?