दादी ने सिर्फ इतना पूछा कि फोन पर किससे बात कर रह हो, पोते ने करछुल से माथा फोड़ दिया

गुजरात के अहमदाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पोते ने अपनी दादी का करछुल( ladle) से सिर्फ इतनी-सी बात पर माथा फोड़ दिया कि क्योंकि उन्होंने यह पूछ लिया था कि फोन पर किससे बात कर रहे हो? वहीं, गुजरात में ही सूरत में एक अजनबी ने घर में घुसकर एक महिला का गला रेंत दिया। पढ़िए दो सनसनीखेज घटनाएं..

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2022 10:12 AM IST / Updated: Mar 16 2022, 03:44 PM IST

अहमदाबाद/सूरज. गुजरात में दो सनसनीखेज अपराध सामने आए हैं। एक में पोते ने अपनी दादी को करछुर मारकर घायल कर दिया, क्योंकि बुजुर्ग ने यह पूछ लिया था कि वो फोन पर किससे बात कर रहा है। जबकि दूसरे मामले में किसी अजनबी ने घर में घुसकर एक महिला का गला रेंत दिया। घटना के समय उसकी मासूम बेटी साथ थी। पहला मामला अहमदाबाद का है, जबकि हत्याकांड सूरत में हुआ।

यह भी पढ़ें-योगी के शपथ लेने से पहले फिर दिखने लगा खाकी का खौफ, थाने में लाइन लगाकर हाजिरी दर्ज कराने पहुंचे अपराधी

21 साल के पोते ने दादी का माथा फोड़ दिया
यह मामला अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके का है। यहां 21 वर्षीय पोते ने अपनी 69 वर्षीय दादी के माथे पर करछुल से हमला कर दिया। कथित तौर पर आरोपी ने यह उग्र कदम इसलिए उठाया, क्योंकि दादी ने उससे पूछा लिया था कि वो फोन पर किससे बात कर रहा है। पीड़िता की पहचान शांता सुपेहिया के रूप में हुई। महिला ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रविवार को दर्ज की गई FIR में पीड़िता ने आपबीती सुनाई कि उस पर यह हमला 11 मार्च को किया गया था। 

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता अपने बेटे पिमिश के साथ रहती है, जो लगभग 2 साल से बिस्तर पर पड़ा है। आरोपी की पहचान रुचित के रूप में हुई है, जो बेरोजगार है। फोन के बारे में पूछने पर पोत को अच्छा नहीं लगा। वह चिढ़ गया और दादी को गाली देने लगा। जब महिला ने उससे अभद्र भाषा का प्रयोग न करने को कहा, तो उसने कलछी से हमला कर दिया। पीड़िता के माथे से खून बहने लगा। बाद में उसके पति ने उसे बचाया।

यह भी पढ़ें-उन्नाव में दबंगों के हौसले हुए बुलंद, पैसे मांगने पर सरेआम कर दी पेट्रोलपंप कर्मचारी की पिटाई

अजनबी ने महिला का गला रेंता
यह मामला सूरत का है। यहां एक अजनबी ने घर में घुसकर चाकू से महिला का गला रेत दिया। हादसे के समय एक साल की बेटी घर में थी। पुलिस के अनुसार, प्रकाश रणछोड़ पटेल कापोद्रा में सम्राट सोसाइटी के पास गौतम पार्क में रहता है। उसकी पत्नी आशा पिछले तीन साल से अलग रह रही है। उनका तलाक का केस चल रहा है। प्रकाश  तीन साल से स्नेहलता (30) नामक महिला के साथ रहता है। स्नेहलता नेपाल की मूल निवासी थी। बेटी उसी की है। प्रकाश जेरोक्स मशीन के स्पेयर पार्ट्स बेचता है। वह रोज की तरह अपने काम पर गया था। दोपहर में उसने स्नेहलता को वीडियो कॉल किया, तो उसका फोन बंद मिला। प्रकाश ने अपने किरायेदार को घर भेजा। तब घटना का पता चला।

यह भी पढ़ें-नंबर प्लेट पर लिखा 'बोल देना पाल साहब आये थे' फिर पुलिस ने ढंग से पेला... देखें औरैया का वीडियो

Share this article
click me!