नंबर प्लेट पर लिखा 'बोल देना पाल साहब आये थे' फिर पुलिस ने ढंग से चखाया मजा ... देखें औरैया का वीडियो

वीडियो डेस्क। औरैया-यूपी के औरैया जनपद में तीन युवकों को बाइक के पीछे लगी नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर न लिखवा कर 'बोल देना पाल साहब आए थे' लिखना तीन युवकों को भारी पड़ गया। कानपुर देहात से तीन युवक औरैया शहर के आनेपुर गांव स्थित सांई मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 कानपुर-इटावा हाईवे से वह अनंतराम टोल प्लाजा की जा रहे थे। 

/ Updated: Mar 16 2022, 05:12 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। औरैया-यूपी के औरैया जनपद में तीन युवकों को बाइक के पीछे लगी नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर न लिखवा कर 'बोल देना पाल साहब आए थे' लिखना तीन युवकों को भारी पड़ गया। कानपुर देहात से तीन युवक औरैया शहर के आनेपुर गांव स्थित सांई मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 कानपुर-इटावा हाईवे से वह अनंतराम टोल प्लाजा की जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में बाइक के नंबर प्लेट पर गश्त कर रही पुलिस के साथ ही स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एक सिपाही की नजर पड़ी तो उसने रोक दिया। इसके बाद तीनों को कोतवाली चलने का कहा। इस पर वह घबरा गए। कहा कि साहब जाने दो। नंबर प्लेट पर बोल देना पाल साहब आए थे क्यों लिखा है। पूछा तो कहा कि गलती हो गई। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तीनों को नियम बताया गया। इसके बाद कोतवाली पहुंचे युवकों को बिठा लिया गया। पूरे प्रकरणमें sp औरैया ने ट्वीट कर लिखा यह तो वही बात हो गई कि 'राह में उनसे मुलाकात हो गई जिससे डरते थे वही बात हो गई '  ।