समाज के डर से नहीं कटवा पा रहा था दाढ़ी, फिर किया कुछ ऐसा कि पहुंच गया सलाखों के पीछे

Published : Aug 30, 2019, 05:14 PM IST
समाज के डर से नहीं कटवा पा रहा था दाढ़ी, फिर किया कुछ ऐसा कि पहुंच गया सलाखों के पीछे

सार

खुद को पाक साफ बताने के लिए युवक ने फैलाई दाढ़ी कटने की अफवाह, पहुंचा जेल की सलाखों के पीछे 

बागपत. उत्तरप्रदेश के बागपत में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश का एक मामला सामने आया है। एक युवक ने उसके साथ ट्रेन में मारपीट करने और जबरदस्ती दाढ़ी को काटने की अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की। जिसकी जांच में जुटी पुलिस ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। दरअसल पुलिस ने आरोपी युवक से सख्ती से पूछताछ की तो वह पिघल गया और उसने इस घटना के पीछे की असल वजह बताई। 

खुद को पाक-साफ बताने के लिए फैलाई थी अफवाह
मुगलपुरा मोहल्ले का रहने वाले युवक फारुख ने एक झूठी कहानी बनाते हुए अपने परिचितों को बताया कि जब वह दिल्ली से आ रहा था, तभी ट्रेन में कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़कर दाढ़ी काट दी। जिसके बाद युवक की दाढ़ी काटने की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने जांच के सख्त आदेश दिए। जिसके चलते पीड़ित से सघनता से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह कुछ वर्षों पहले एक इज्तिमा में शामिल हुआ था। जिसके बाद उसने दाढ़ी रख ली थी और अब उसका मन दाढ़ी कटवाने का करने लगा था, लेकिन समाज के डर से वह दाढ़ी नही कटवा पा रहा था। जिसके चलते उसने अफवाह फैलाई। फिलहाल युवक अपने साथ कुछ भी नहीं होने की बात कह रहा है।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग