समाज के डर से नहीं कटवा पा रहा था दाढ़ी, फिर किया कुछ ऐसा कि पहुंच गया सलाखों के पीछे

सार

खुद को पाक साफ बताने के लिए युवक ने फैलाई दाढ़ी कटने की अफवाह, पहुंचा जेल की सलाखों के पीछे 

बागपत. उत्तरप्रदेश के बागपत में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश का एक मामला सामने आया है। एक युवक ने उसके साथ ट्रेन में मारपीट करने और जबरदस्ती दाढ़ी को काटने की अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की। जिसकी जांच में जुटी पुलिस ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। दरअसल पुलिस ने आरोपी युवक से सख्ती से पूछताछ की तो वह पिघल गया और उसने इस घटना के पीछे की असल वजह बताई। 

खुद को पाक-साफ बताने के लिए फैलाई थी अफवाह
मुगलपुरा मोहल्ले का रहने वाले युवक फारुख ने एक झूठी कहानी बनाते हुए अपने परिचितों को बताया कि जब वह दिल्ली से आ रहा था, तभी ट्रेन में कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़कर दाढ़ी काट दी। जिसके बाद युवक की दाढ़ी काटने की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने जांच के सख्त आदेश दिए। जिसके चलते पीड़ित से सघनता से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह कुछ वर्षों पहले एक इज्तिमा में शामिल हुआ था। जिसके बाद उसने दाढ़ी रख ली थी और अब उसका मन दाढ़ी कटवाने का करने लगा था, लेकिन समाज के डर से वह दाढ़ी नही कटवा पा रहा था। जिसके चलते उसने अफवाह फैलाई। फिलहाल युवक अपने साथ कुछ भी नहीं होने की बात कह रहा है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

B.Tech, M.Tech और MBA वाला चोर, देखें कैसे पकड़ा गया हाईक्वालीफाई Thief
Delhi पहुंचा Tahawwur Rana, 26/11 के आरोपी को TV पर देख ताजा हो उठा Sunita का दर्द