मंगलुरु एयरपोर्ट पर मिला लावारिस बैग, दहशत फैली; सुरक्षा एजेंसियों की ली गई मदद

 हवाई अड्डे के टिकट काउंटर के निकट एक लावारिस बैग मिलने से बम की दहशत फैली।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2020 10:30 AM IST / Updated: Jan 20 2020, 04:01 PM IST

मंगलुरु. कर्नाटक में मंगलुरु हवाई अड्डे के टिकट काउंटर के निकट एक लावारिस बैग मिलने से सोमवार को बम की दहशत फैल गई।

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने की घेराबंदी

हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने क्षेत्र की घेराबंदी की है। मंगलुरु पुलिस आयुक्त पी एस हर्ष पुलिस टीम के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ते ने खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टर्स की मदद से व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।

बाद में एक वीडियो संदेश में हर्ष ने कहा, ''सीआईएसएफ को एक संदिग्ध बैग मिला था, सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत स्थिति को संभाला गया और तुरन्त पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया गया।''

नागरिकों को रखा बैग से दूर 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि नागरिकों को बैग से दूर रखा गया था और स्थिति शांतिपूर्ण है। पुलिस सभी सावधानियां बरत रही है। कुछ रिपोर्टों के अनुसार दो लोग एक ऑटो रिक्शा मे आये थे और उन्होंने वहां बैग रखा। पुलिस ने बताया कि वे सीसीटीवी फूटेज का सत्यापन कर रहे हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!