इस शहर में फ्री में मिल रहा पेट्रोल, बस वंदे मातरम या भारत माता की जय बोलिए और मुफ्त ले जाइए तेल

वडोदरा की 'टीम रिवॉल्यूशन संस्था' ने 300 लीटर पेट्रोल मुफ्त बांटने का ऐलान किया है। जिसके तहत एक युवक को एक लीटर तेल दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई है। पेट्रोल लेने से पहले टैंक पर भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलना होगा। बस यह बोलिए और एक लीटर तेल फ्री में ले जाइए।

अहदाबाद (गुजरात). देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। कीमतों में लगी आग थमने को नाम नहीं ले रही है, जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। हालांकि, विपक्ष और जनता इसका विरोध भी कर रही है, लेकिन फिर भी कीमतें कम नहीं हो रही हैं। इसी बीच गुजरात के वड़ोदरा में एक एक संस्था ने विरोध जताने का अनोखा तरीका अपनाया है। जिसके चलते संस्था ने शहर के लोगों को फ्री में पेट्रोल बांटा।

 'भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलिए और ले जाइए फ्री पेट्रोल'
दरअसल, वडोदरा की 'टीम रिवॉल्यूशन संस्था' ने 300 लीटर पेट्रोल मुफ्त बांटने का ऐलान किया है। जिसके तहत एक युवक को एक लीटर तेल दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई है। पेट्रोल लेने से पहले टैंक पर भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलना होगा। बस यह बोलिए और एक लीटर तेल फ्री में ले जाइए।

Latest Videos

आम आदमी से लेकर नेताओं ने भी इस अनोखे विरोध में लिया हिस्सा
सोमवार को शहर के एक पेट्रोल पंप पर सुबह से ही खासी भीड़ लग गई। आम लोगों के अलावा प्रदेश के राजनीतिक लोग और  विपक्षी दलों के साथ-साथ  कारोबारियों ने भी इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। 11 बजे से विरोध स्वरूप यह स्कीम शुरू की गई। जिसमें  एक लीटर पेट्रोल के लिए 300 कूपन बांटे गए और  कूपन वालों को मुफ्त में  पेट्रोल दिया गया। संस्था के प्रमुख स्वेजल व्यास ने बताया कि सरकार को आम जनता की परेशानी सुनाई नहीं पड़ रही है। कम से कम ऐसे ही हमारी मांग उन तक पहुंच जाए।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts