बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत बीजेपी में हुए शामिल, उत्तराखंड से लड़ सकते हैं चुनाव

Published : Jan 19, 2022, 05:59 PM ISTUpdated : Jan 19, 2022, 06:16 PM IST
बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत बीजेपी में हुए शामिल, उत्तराखंड से लड़ सकते हैं चुनाव

सार

दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई रिटायर्ड कर्नल विजय रावत बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी और बुधवार दोपहर उन्होंने पार्टी का दामन थाम लिया है।

देहरादून, दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई रिटायर्ड कर्नल विजय रावत बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी और बुधवार दोपहर उन्होंने पार्टी का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि विजय रावत राज्य की किसी भी सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं।

'बीजेपी जहां से चाहे वहां से चुनाव लड़ा दे'
बीजेपी में शामिल होने के बाद जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई विजय रावत ने कहा कि मेरी विचारधारा भाजपा से मिलती है। मैं बीजेपी के लिए काम करना चाहता हूं। इसलिए मैंने भाजपा ज्वॉइन की है। अगर पार्टी मुझसे विधानसभा चुनाव लड़ने का कहती है तो में इसके लिए तैयार हूं। पार्टी जहां से चाहे मुझे मैदान में उतार दे।

14 फरवरी को होनी है उत्तराखंड में वोटिंग
उत्तराखंड में अगले महीने 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके नतीजे अगले महीने यानि 10 मार्च को आएंगे। बीजेपी उत्तराखंड में अपनी सत्ता बचाकर रखना चाहती है। जिसके चलते कई कद्दावर नेता बीजेपी को छोड़कर चले गए तो कई दूसरी पार्टियों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आज विजय रावत ने भाजपा का दामन थामा है।

8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर हादसे में हुई बिपिन रावत की मौत
बता दें कि पिछली साल 8 दिसंबर को  तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य जवानों की मौत हो गई थी। इस हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह एकमात्र जिंदा बचे थे, लेकिन एक सप्ताह तक जिंदगी से जंग लड़ते हुए वरुण की भी 15 दिसंबर को निधन हो गया था।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

दोस्ती, गुस्सा और कत्ल: गोवा में रूसी नागरिक ने क्यों काटा दो महिलाओं का गला?
PM मोदी ने खोला TMC का 'करप्शन फाइल', मालदा में बोले- 'बंगाल में पलटनो जरूरी है'