राहुल गांधी को PM बनाने करना होगा ये काम, हरीश रावत की कांग्रेस को सलाह, बीजेपी के फॉर्मूले से ही मिलेगी सत्ता

हरीश रावत ने कहा कि 2024 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकें, इसके लिए कांग्रेस को भी बीजेपी की तकनीक को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अपनी राजनीति की समझ है। पार्टी की विचारधारा को देखने के अलावा मतदाता उनमें प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति को देखते हैं। 

देहरादून : उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस (congress) को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में वापसी करना चाहती है तो उसे अपने क्षेत्रीय नेताओं को मजबूत करना होगा और बीजेपी के फॉर्मूले को अपनाना होगा। तभी जाकर कांग्रेस केंद्र की कुर्सी पर काबिज हो सकती है। बता दें कि हरीश रावत पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे हैं। गुरुवार को कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें दिल्ली (Delhi) भी तलब किया है। उनके साथ ही उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष और रावत के धुर विरोधी माने जाने वाले प्रीतम सिंह को भी तलब किया गया है।

राहुल गांधी को पीएम बनाने अपनाना होगा ये फॉर्मूला
हरीश रावत ने कहा कि 2024 में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रधानमंत्री बन सकें, इसके लिए कांग्रेस को भी बीजेपी (BJP) की तकनीक को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अपनी राजनीति की समझ है। पार्टी की विचारधारा को देखने के अलावा मतदाता उनमें प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति को देखते हैं। इसलिए कांग्रेस बीजेपी की रणनीतियों को अपनाकर ही उसे मात दे सकती है।

Latest Videos

क्षेत्रीय नेताओं को मजबूत करना होगा
दरअसल रावत राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनाव अभियान समिति से नाराज चल रहे हैं। वह खुद को राज्य में सीएम का चेहरा घोषित करने के लिए पार्टी आलाकमान पर अरसे से दबाव बन रहे थे, लेकिन पार्टी इसके चलते गुटबाजी को आगे बढ़ाना नहीं चाहती है और पार्टी ने साफ कर दिया है कि राज्य में सामूहिक नेतृत्व में ही चुनाव लड़े जाएंगे। जिसके बाद बुधवार को हरीश रावत ने ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जताई थी। वहीं एक कॉन्क्लेव में हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत अपने स्थानीय और क्षेत्रीय नेताओं को मजबूत किया। लिहाजा राज्य में कांग्रेस को सत्ता हासिल करने के लिए यही तकनीक अपनी होगी।

हरीश रावत को बेहतर सीएम - सर्वे
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरीश रावत चुनाव सर्वेक्षण के बाद उत्साहित हैं। इसका कारण यह है कि राज्य की ज्यादातर जनता ने उन्हें एक बेहतर मुख्यमंत्री माना है। सर्वे के मुताबिक चुनाव के बाद ज्यादा लोग चाहते हैं कि राज्य में सीएम की कमान हरीश रावत संभाले। यही नहीं जितने भी ओपिनियन पोल आए हैं, उनमें हरीश रावत राज्य की जनता की पहली पसंद हैं।

इसे भी पढ़ें-कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेता हरीश रावत को दिया करारा जवाब, बोले- आप जो बोते हैं, वैसा ही काटते हैं...

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव से पहले राजनीति से संन्यास ले सकते हैं हरीश रावत, 5 जनवरी को कर सकते हैं बड़ा ऐलान...

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM