Uttrakhand Election 2022: पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी BJP? नया नारा- ‘अबकी बार 60 पार’, CM धामी ने ये बड़ा ऐलान किया

शनिवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद धामी ने कहा कि वह खटीमा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हम सभी चुनाव में मतदान करने के लिए तैयार हैं। इस बार हम ‘अबकी बार 60 पार’ के नारे के साथ चुनावी मैदान में आए हैं। हम कल दिल्ली जाएंगे, वहां केंद्रीय संसदीय बोर्ड की मीटिंग है। 

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ‘अबकी बार 60 पार’ के नारे के साथ मैदान में उतरेगी। यानी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ेगी। 2017 के चुनाव में भाजपा ने कुल 70 सीटों में से 57 सीटें जीती थीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ऐलान कर दिया है कि वे उधम सिंह नगर जिले के अपने गृह क्षेत्र खटीमा से चुनाव लड़ेंगे। हम अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।

शनिवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद धामी ने कहा कि वह खटीमा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हम सभी चुनाव में मतदान करने के लिए तैयार हैं। इस बार हम ‘अबकी बार 60 पार’ के नारे के साथ चुनावी मैदान में आए हैं। हम कल दिल्ली जाएंगे, वहां केंद्रीय संसदीय बोर्ड की मीटिंग है। जल्द ही उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी जाएगी। उम्मीद है कि बीजेपी 25 जनवरी के बाद अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है। इस बीच, COVID-19 को देखते हुए पार्टी ने वर्चुअल मोड पर प्रचार करने की रणनीति तैयार कर ली है। भाजपा ने एक आईटी विशेषज्ञ को नियुक्त किया है। अब राज्य की प्रत्येक सीट और पार्टी की बैठकें, वर्चुअल रैलियां, कैंपेन और अन्य कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा। 

Latest Videos

अब 22 जनवरी तक रैलियों पर बैन
बता दें कि चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को 15 जनवरी तक रोड शो और रैलियां करने पर बैन लगाया था। अब रैलियों पर 22 जनवरी तक रोक बढ़ाई है, लेकिन पार्टियां की इनडोर मीटिंग में हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत और अधिकतम 300 लोग शामिल हो सकते हैं।

उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग
ऊधमसिंह नगर जिले में खटीमा समेत विधानसभा की 9 सीटें हैं, जिसमें से 7 पर बीजेपी का कब्‍जा है। सीएम धामी तीसरी बार खटीमा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। वह इससे पहले 2012 और 2017 में यहां से चुनाव जीत चुके हैं। उत्तराखंड में 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यहां 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

Uttarakhand Election 2022: BJP में प्रत्येक सीट पर 3 नामों का पैनल, अंतिम मुहर केंद्रीय संसदीय बोर्ड लगाएगा

Uttrakhand Election 2022:आखिर BJP MLA ने ये क्यों कहा- ‘मेरी एक पार्टी, एक विधानसभा सीट और एक ही धर्मपत्नी है’

Uttarakhand Election 2022: 25 जनवरी को जारी हो सकता है BJP का घोषणापत्र, महिलाओं के लिए बड़े ऐलान संभव

Uttarakhand Election 2022: AAP ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की, इसमें 9 उम्मीदवारों के नाम

Uttarakhand Election 2022: CM धामी पर आचार संहिता उल्लंघन की FIR की जाए, चुनाव आयोग से कांग्रेस नेताओं की मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts