Uttarakhand Election 2022 : आज खत्म होगा टिकट के दावेदारों का इंतजार, दोपहर तक बीजेपी जारी करेगी पहली लिस्ट

पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार को 60 से अधिक टिकट फाइनल कर दिए हैं। बाकी बची सीटों पर दोबारा मंथन के बाद लिस्ट जारी होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि गुरुवार को उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो जाएगा।

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) में बीजेपी (BJP) के टिकट दावेदारों का इंतजार आज खत्म हो सकता है। दोपहर 12 बजे पार्टी अपनी पहली लिस्ट जारी कर देगी। जानकारी के मुताबिक पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार को 60 से अधिक टिकट फाइनल कर दिए हैं। बाकी बची सीटों पर दोबारा मंथन के बाद लिस्ट जारी होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि गुरुवार को उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो जाएगा।

पार्टी बैठक में मंथन
बुधवार को नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की अध्यक्षता में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, उत्तराखंड से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami), प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार शामिल हुए। इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई।

Latest Videos

60 सीट फाइनल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात तक उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आए नामों पर मंथन हुआ। इनमें से 60 से अधिक सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए। जानकारी यह भी मिल रही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनके अलावा सभी मंत्रियों के टिकट भी फाइनल हो गए हैं। गुरुवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो जाएगी। कोटद्वार, डोईवाला समेत करीब 10 सीटों पर पार्टी बाद में निर्णय करेगी।

शुक्रवार से नामांकन
बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार से शुरू होने जा रहे हैं। 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे। इसके बाद 29 जनवरी को नामांकन की छंटनी होगी। 31 जनवरी तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इस बार नामांकन की प्रक्रिया ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी होगी। इसके लिए चुनाव आयोग ने सुविधा पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से प्रत्याशी अपने फॉर्म डाउनलोड कर सकता है, भर सकता है, शुल्क जमा करा सकता है।

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत ने कहा- कांग्रेस नेतृत्व लेगी हरक सिंह के दोबारा शामिल होने पर फैसला

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022 : पूर्व मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat नहीं लड़ना चाहते चुनाव, जानें क्यों

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts