Uttarakhand Election 2022: BJP में प्रत्येक सीट पर 3 नामों का पैनल, अंतिम मुहर केंद्रीय संसदीय बोर्ड लगाएगा

भाजपा की प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में हरक सिंह रावत की गैरमौजूदी को लेकर सियासी गलियारों में फिर से चर्चाएं होने लगी है। इसे हरक की नाराजगी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, संपर्क किए जाने पर हरक का कहना था कि उन्हें कोर ग्रुप की बैठक की सूचना देर से मिली। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2022 9:00 AM IST

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रत्याशी चयन के दावेदारों के पैनल पर चर्चा की गई है। इस बैठक में प्रत्येक सीट पर तीन नामों का पैनल तैयार किया जाएगा और केंद्रीय संसदीय बोर्ड के पास भेजा जाएगा। उसके बाद केंद्रीय नेतृत्व किसी एक नाम पर मुहर लगाएगा। शनिवार को इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, विजय बहुगुणा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी, सुरेश भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल आदि मौजूद हैं। लेकिन, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इस बैठक से नदारद हैं।

भाजपा की प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में हरक सिंह रावत की गैरमौजूदी को लेकर सियासी गलियारों में फिर से चर्चाएं होने लगी है। इसे हरक की नाराजगी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, संपर्क किए जाने पर हरक का कहना था कि उन्हें कोर ग्रुप की बैठक की सूचना देर से मिली। इस वजह से वह बैठक में नहीं पहुंच पाए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य की चुनाव समिति के साथ बैठक हुई। इसमें कई नाम सुझाए गए हैं। दिल्ली में केंद्रीय संसदीय बोर्ड आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम का अंतिम निर्णय लेगा।

Latest Videos

27 सीटों पर प्रत्याशी लगभग तय, ऐलान होना बाकी
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि सभी चुनाव क्षेत्रों से पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट मिल गई है। वरिष्ठ नेताओं के बीच शनिवार को दावेदारों के नामों पर गहन मंथन किया गया। इनमें जीत की संभावना की मेरिट पर तीन नामों का पैनल तैयार किया गया, जिसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। केंद्रीय संसदीय बोर्ड तीन नामों के पैनल पर विचार करने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा करेगा। बता दें कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा मंथन में जुटी है। विधानसभा की 27 सीटें ऐसी हैं, जिनमें प्रत्याशियों के टिकट लगभग तय हैं और पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड से उनके नाम का केवल औपचारिक ऐलान होना बाकी है। 

दो फेज में जारी होगी सूची
रविवार को पार्टी की ओर से सभी दावेदारों के पैनल की सूची दिल्ली में केंद्रीय संसदीय बोर्ड को सौंपी जाएगी। क्योंकि केंद्रीय नेतृत्व ने 16 जनवरी को मीटिंग बुलाई है। माना जा रहा कि भाजपा दो चरणों में प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। पहली नामांकन प्रक्रिया शुरू होने यानी 21 जनवरी से पहले और दूसरी सूची 25 जनवरी तक जारी की जा सकती है। बताया जा रहा कि सभी सीटों के लिए 160 से ज्यादा नाम सामने आए हैं। कुछ सीटें ऐसी भी हैं, जिनके पैनल में एक-एक ही नाम है। फिलहाल, टिकट को लेकर खासी लॉम्बिंग देखने को मिल रही है।

Uttrakhand Election 2022:आखिर BJP MLA ने ये क्यों कहा- ‘मेरी एक पार्टी, एक विधानसभा सीट और एक ही धर्मपत्नी है’

Uttarakhand Election 2022: 25 जनवरी को जारी हो सकता है BJP का घोषणापत्र, महिलाओं के लिए बड़े ऐलान संभव

Uttarakhand Election 2022: AAP ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की, इसमें 9 उम्मीदवारों के नाम

Uttarakhand Election 2022: CM धामी पर आचार संहिता उल्लंघन की FIR की जाए, चुनाव आयोग से कांग्रेस नेताओं की मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया