Uttarakhand Poll : कांग्रेस का वादा - LPG सिलेंडर नहीं जाएगा 500 के पार , गरीबों को सालाना देंगे 40 हजार

कांग्रेस (Congress) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में चार घोषणाएं की हैं। इसके तहत 4 लाख युवाओं को रोजगार देने, एलपीजी सिलेंडर 500 रुपए से ज्यादा महंगा नहीं होने, 5 लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपए देने और हर गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का वादा किया गया है। 

देहरादून। उत्तराखंड चुनावों में पूरी ताकत से जुटी कांग्रेस ने सोमवार को 'चारधाम चार काम' थीम तैयार की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में घोषणापत्र लॉन्च किया गया। कांग्रेस ने उत्तराखंड में चार घोषणाएं की हैं। इसके तहत 4 लाख युवाओं को रोजगार देने, एलपीजी सिलेंडर 500 रुपए से ज्यादा महंगा नहीं होने, 5 लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपए देने और हर गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का वादा किया गया है। हालांकि, इन घोषणाओं को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने पार्टी को घेरा। कुछ लोगों ने कहा- जहां आपकी सरकारें हैं, पहले वहां पर ये सुविधाएं दो। 

गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाएंगे
कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। एक के बाद एक कई ट्वीट में उसने लिखा है -देवभूमि उत्तराखंड के गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाएंगे। देवभूमि की जनता के प्रति अपना कर्तव्य निभाएंगे। एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा- देवभूमि उत्तराखंड में गरीब परिवारों को मिलेगा आर्थिक आधार।

Latest Videos


लोगों को नहीं करना पड़ेगा पलायन
जब देवभूमि उत्तराखंड की जनता चुनेगी कांग्रेस सरकार। कांग्रेस ने इन ट्वीट्स में वादा किया है कि उत्तराखंउ के लोगों को पलायन नहीं करना पड़ेगा। सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार रोजगार के अवसर पैदा करेगी। इसके अलावा उसने 5 लाख परिवारों को संबल देने के लिए 40 हजार रुपए हर साल देने की घोषणा की है।



लोगों ने कहा-दूसरे प्रदेशों के लोगों से क्या दुश्मनी 
कांग्रेस इस घोषणापत्र को लेकर सोशल मीडिया पर घिर गई। दरअसल, पार्टी ने रसोई गैस के दाम कम करने की बात लिखी, जो लोगों को रास नहीं आई। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि पंजाब और राजस्थान के लोगों से क्या दुश्मनी है, जो वहां के लोगों को यह लाभ नहीं दिया जा रहा।  

ट्विटर पर संजय कुमार शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा - क्या कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और जिन राज्यों में कांग्रेस सरकार में है वहां 500 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर और 40 हज़ार सालाना मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि की जागरूक जनता कांग्रेस के वादों पर क्यों यकीन करे। झूठी कांग्रेस का पांचों राज्यों से सूपड़ा साफ होगा।

एक अन्य यूजर ने लिखा - राजस्थान में ऐसे ही वादे करके सरकार बनाई थी। अब पूरा परिवार मुंह छिपाकर भाग रहा है। 

गौरतलब है कि 2018 में राजस्थान चुनावों के दौरान राहुल गांधी ने किसानों की कर्जमाफी की बात कही थी। लेकिन हाल ही में कुछ किसानों का लोन नहीं चुकता होने पर उनकी जमीनें नीलाम करने की खबरें सामने आई हैं। कांग्रेस की चुनावी घोषणा पर एक अन्य यूजर ने लिखा- राजस्थान की जनता को ठेंगा दिखाकर अब उत्तराखंड को बेवकूफ बनाने चले हैं।  
यह भी पढ़ें
Uttarakhand Election 2022 : Congress का कैंपेन थीम लॉन्च, भूपेश बघेल ने बताया क्या है पार्टी का विजन
Uttarakhand Election 2022: बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी,जानिए कहां से ताल ठोकेंगे CM पुष्कर सिंह धामी

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk