प्रदेश में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने में कांग्रेस पिछड़ गई है। कांग्रेस की ओर से दिसंबर तक पहली सूची जारी करने का दावा किया गया था। इसके बाद कहा गया कि जनवरी के पहले हफ्ते में नाम का ऐलान हो जाएगा।
देहरादून : उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) के बाद अब कांग्रेस (Congress) उम्मीदारों के नाम का ऐलान होने जा रहा है। 60 से ज्यादा टिकट फाइनल हो गए हैं। केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद आज इनकी घोषणा हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी कई दौर के मंथन के बाद भी पांच से सात सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। बता दें कि प्रदेश में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने में कांग्रेस पिछड़ गई है। कांग्रेस की ओर से दिसंबर तक पहली सूची जारी करने का दावा किया गया था। इसके बाद कहा गया कि जनवरी के पहले हफ्ते में नाम का ऐलान हो जाएगा।
पहली लिस्ट में होंगे इनके नाम
जानकारी के मुताबिक ज्यादातर सीटों पर कैंडिडेट के नाम पर रजामंदी हो चुकी है। प्रत्याशी चयन वाली स्क्रीनिंग कमेटी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का एक-एक कर इंटरव्यू लेने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है। शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 60 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। पहली लिस्ट में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) का नाम भी शामिल होना बताया गया है।
हरक सिंह रावत पर सस्पेंस
इससे पहले बुधवार को हुई बैठक में कांग्रेस के कद्दावर नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा था हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) के बारे में फैसला लेने का अधिकार उनके पास नहीं है। उनके संबंध में पार्टी आलाकमान फैसला करेगा। वो किसी से नाराज नहीं हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को तय करना है कि उन्हें पार्टी में शामिल कराना है या नहीं। उस संबंध में जो भी फैसला होगा उसे वो स्वीकार करेंगे।
इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Elections 2022 : तो क्या चुनाव नहीं लड़ेंगे हरीश रावत, जानिए क्या है उनका इरादा..
इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष बोले- एक परिवार एक टिकट फॉर्मूला नहीं, जिताऊ प्रत्याशी उतारेंगे!