Uttarakhand Elections 2022 : आज से नामांकन शुरू, इस तरह दाखिल कर सकेंगे पर्चा, जानिए क्या-क्या रहेगा जरूरी

नामांकन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी। 31 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है। नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2022 4:09 AM IST / Updated: Jan 21 2022, 09:47 AM IST

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Elections 2022) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। निर्वाचन विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। नॉमिनेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में होगा। प्रत्याशी सुविधा एप (Suvidha App) के जरिए ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पर्चा दाखिल होगा। जबकि 22, 23 और 26 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी रहेगी।

कब से कब तक चलेगी प्रक्रिया
प्रदेश की सभी 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक चलेगी। 10 मार्च को मतगणना होगी। निर्वाचन आयोग की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी। 31 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है। नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 

Latest Videos

क्या रहेगा जरूरी
नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को रैली, जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। नामांकन प्रक्रिया संबंधित विधानसभा सीट की तहसील में होगी। नामांकन केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। कोविड नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

किस दल की तैयारी कितनी
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दल जुट गए हैं। भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। इसमें 59 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं। आम आदमी पार्टी, सपा और बसपा ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। लेकिन कांग्रेस इसमें थोड़ा पिछड़ गई है। उम्मीद है कि शुक्रवार को कांग्रेस की भी पहली लिस्ट सामने आ जाएगी। बता दें कि कोरोना के कारण अभी चुनावी रैलियों पर रोक है। इसलिए सभी दल वर्चुअली प्रचार में जुटे हैं।

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Elections 2022 : कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम फाइनल, आज 60 सीटों पर सामने आ सकते हैं नाम

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष बोले- एक परिवार एक टिकट फॉर्मूला नहीं, जिताऊ प्रत्याशी उतारेंगे!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट