Uttrakhand Election 2022: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी मीटिंग आज, प्रत्याशियों की पहली सूची आ सकती है

पहली मीटिंग के बाद तय किया गया था कि पार्टी एक परिवार एक टिकट के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ेगी। यही निर्णय पंजाब के लिए भी लिया गया था। इसके अलावा, उत्तराखंड की 70 सीटों में 45 पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय होना बताया गया था। 

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में कांग्रेस ने अपनी रणनीति को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग होगी। ये एक हफ्ते में कमेटी की दूसरी मीटिंग है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष और नेता विपक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत मौजूद रहेंगे। पहली मीटिंग के बाद तय किया गया था कि पार्टी एक परिवार एक टिकट के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ेगी। यही निर्णय पंजाब के लिए भी लिया गया था। इसके अलावा, उत्तराखंड की 70 सीटों में 45 पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय होना बताया गया था। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है।

20 सीटों पर फंसा पेंच...
सूत्रों के मुताबिक, राज्य में करीब 20 सीटें ऐसी हैं, जिन पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर असमंजस में है। ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने हाल ही में कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में कई बैठकें की और समिति के सदस्यों ने भी पार्टी टिकट के करीब 1 हजार दावेदारों से मुलाकात की। इसके बाद दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में चर्चा की गई।

Latest Videos

5 हजार से कम वोटों से हारने वालों को मिल सकता टिकट
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, ‘तीन जनवरी को हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की एक और बैठक है और उसके बाद 9 जनवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।’ लगभग 45 निर्वाचन क्षेत्रों पर नामों को अंतिम रूप दिया गया है और लगभग 24 सीटें हैं, जहां पार्टी विभिन्न पहलुओं पर गौर कर रही है। सूत्रों ने बताया कि मौजूदा विधायकों, पूर्व विधायकों और पिछले चुनाव में 5 हजार से कम मतों के अंतर से हारने वाले उम्मीदवारों का टिकट पक्का माना जा रहा है।

हरीश रावत के टिकट पर स्थिति साफ नहीं
हरीश रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे, ये पार्टी ने अभी तक साफ नहीं किया है। बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में हरीश रावत दो सीटों से चुनाव लड़े थे और दोनों ही सीटों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार वे खुद के लिए और अपने बेटे या बेटी के लिए भी टिकट मांग रहे थे। रावत के अलावा अन्य कई नेता भी परिवार के सदस्यों के लिए भी टिकट मांग रहे थे।

Assembly Election: अब उत्तराखंड में भी ‘एक परिवार एक टिकट’ फॉर्मूला लागू करेगी कांग्रेस, इन नेताओं को झटका लगा

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष बोले- एक परिवार एक टिकट फॉर्मूला नहीं, जिताऊ प्रत्याशी उतारेंगे!

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस हाइकमान लेगा प्रत्येक टिकट पर फैसला, आज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी मीटिंग

Uttarakhand Elections: चंद घंटे में दूर हुई नाराजगी, BJP ने रावत को मनाया, CM धामी करेंगे ये डिमांड पूरी

उत्तराखंड के स्कूल में दलित छात्रों ने सवर्ण के हाथ से बने मिड-डे मील का किया बहिष्कार, CM ने दिए जांच के आदेश

Uttarakhand Election Opinion Poll: PM Modi की योजनाएं यहां BJP की तारणहार, Pushkar Dhami पहली पसंद

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा