
वडोदरा. गुजरात के वडोदरा जिले के बाहरी इलाके में आज यानि मंगलवार की सुबह 4 बजे एक खतरनाक एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें बस और ट्रक की इतनी जबरदस्त भिड़त हुई कि वाहन के परखच्चे उड़ सड़कों में बिखर गए। वहीं एक्सीडेंट के कारण 6 लोगों की जान जा चुकी है तो 15 से ज्यादा घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच करने के साथ वहां रेस्क्यू मिशन चलाया, साथ ही ट्रैफिक भी क्लीयर करवाने में लगी है। बस राजस्थान से सूरत जाने के लिए निकली थी।
ओवरटेक करने के कारण हुआ हादसा
मामले की जांच कर रहे पानीगेट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह 4 बजे वड़ोदरा के कपूराई ब्रिज जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 में स्थित है वहां एक ट्रक और एक लक्जरी बस की टक्कर होने की जानकारी मिली। इस घटना में 6 यात्रियों की जान जाने की खबर सामने आई है, जबकि 15 अन्य घायलों को एसएसजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसा ट्रेलर के ब्रिज के ऊपर ओवर टेक करने के कारण हुआ है।
बांसवाड़ा से सूरत जा रही थी, रास्ते में मची चीख पुकार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान से सूरत के लिए जा रही थी तभी वडोदरा में अहमदाबाद- मुंबई हाईवे में यह भीषण हादसा हुआ। नींद में सो रहे लोगों को जब तक कुछ समझ आता तब तक वहां चीख पुकार मच गई। एक्सीडेंट में घायल लोग मदद को चिल्लाने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी दमकल को लेकर मौके पर पहुंची। जहां 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 2 ने इलाज के लिए ले जाते समय जान गवां दी। मरने वालों में एक मासूम, एक महिला और चार पुरुष है। इनकी पहचान की जा रही है। सभी मृतक राजस्थान के निवासी बताए जा रहे है। वहीं घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में बस चालक बांसवाडा निवासी किशन और संदीप कलाल समेत बांसवाडा के ही अलग अलग जगह पर रहने वाले पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं संदीप की पत्नी सुनीता बेहद गंभीर बनी हुई है। बांसवाड़ा से परिवार के सदस्य गुजरात के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस उपायुक्त (जोन-3) यशपाल जगनिया ने जानकारी दी की रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। एक्सीडेंट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं घटना के बाद से ट्रक का ड्राइवर वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े- यूक्रेन को मात देने के लिए रूस ने अपनाया जापान का तरीका, जानिए कितना खतरनाक है कैमिकेज अटैक
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.