TMC विधायक हत्या मामले में पश्चिम बंगाल की CID ने भाजपा सांसद से की पूछताछ

Published : Feb 09, 2020, 12:15 PM IST
TMC विधायक हत्या मामले में पश्चिम बंगाल की CID ने भाजपा सांसद से की पूछताछ

सार

 पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या की जांच के संबंध में राणाघाट निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा सदस्य जगन्नाथ सरकार से पूछताछ की

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या की जांच के संबंध में राणाघाट निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा सदस्य जगन्नाथ सरकार से पूछताछ की।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेता से शहर में स्थित सीआईडी मुख्यालय भवानी भवन में शनिवार को करीब चार घंटे कर पूछताछ की गई।

कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हुई थी हत्या

कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंड पीठ ने जनवरी में सरकार की गिरफ्तारी पर 28 फरवरी तक रोक लगा दी थी। हालांकि उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत की सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें विश्वास की हत्या मामले की जांच में सीआईडी के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया था।

गौरतलब है कि सत्यजीत विश्वास पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कृष्णगंज विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक थे। पिछले साल फरवरी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

विश्वास के परिवार ने भाजपा नेताओं मुकुल रॉय और जगन्नाथ सरकार समेत 43 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह