TMC विधायक हत्या मामले में पश्चिम बंगाल की CID ने भाजपा सांसद से की पूछताछ

 पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या की जांच के संबंध में राणाघाट निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा सदस्य जगन्नाथ सरकार से पूछताछ की

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या की जांच के संबंध में राणाघाट निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा सदस्य जगन्नाथ सरकार से पूछताछ की।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेता से शहर में स्थित सीआईडी मुख्यालय भवानी भवन में शनिवार को करीब चार घंटे कर पूछताछ की गई।

Latest Videos

कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हुई थी हत्या

कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंड पीठ ने जनवरी में सरकार की गिरफ्तारी पर 28 फरवरी तक रोक लगा दी थी। हालांकि उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत की सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें विश्वास की हत्या मामले की जांच में सीआईडी के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया था।

गौरतलब है कि सत्यजीत विश्वास पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कृष्णगंज विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक थे। पिछले साल फरवरी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

विश्वास के परिवार ने भाजपा नेताओं मुकुल रॉय और जगन्नाथ सरकार समेत 43 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम