मार्मिक खबर: मां के बगल में सोई 23 दिन की बच्ची की मौत और पता नहीं चला, महिला की एक तरकीब पड़ गई भारी

बंगाल के कोलकाता शहर से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जिसे जानकर हर कोई शॉक्ड है। जहां मां के बगल में सो रही  23 दिन की बच्ची की तकिए से दबकर मौत हो गई। मासूम की सांसे थम गईं और मां को पता तक नहीं चला।

कोलकाता. बंगाल के कोलकाता शहर से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जिसे जानकर हर कोई शॉक्ड है। जहां मां के बगल में सो रही  23 दिन की बच्ची की तकिए से दबकर मौत हो गई। मासूम की सांसे थम गईं और मां को पता तक नहीं चला।

खुशी की किलकारियों की जगह गूंज रहीं चीखें
दरअसल, यह घटना कोलकाता के प्रगति थाने इलाके की है, जहां 23 दिन पहले दिवाकर मंडल की पत्नी अपर्णा दास ने एक बच्ची को जन्म दिया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि एक महीने से पहले ही मासूम उनको छोड़कर चल बसेगी। कल तक जिस घर में खुशी की किलकारियां गूंज रहीं थीं, अब वहां मातम की चीखे सुनाई दे रही हैं।

Latest Videos

मां की तरकीब भी पड़ गई सबसे भारी
बता दें कि शनिवार रात को अपर्णा दास बच्ची के साथ सोई हुई थीं। नवजात पलंग से नीचे ना गिरे इसलिए मां ने तकियों को एक के ऊपर एक करके उसके बगल में रखा था। लेकिन उसे क्या पता था कि यह तरकीब उसे इतनी भारी पड़ेगी। देर रात इन्हीं तकिए के नीचे मासूम का सिर आ गया और दम घुटने से उसकी सांसे थम गईं। कुछ देर बाद महिला की नींद खुली तो उसने काफी हिलाया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई।

परिवार में पसर गया मातम
घबराई मां ने रात को ही घरवालों को आवाज लगाई और आनन-फानन में मासूम को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है, पति-पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें-शॉकिंग क्राइम: पत्नी का फेसबुक पेज देखते ही सुधबुध खो बैठा पति, फिर बीवी को दी दिल दहला देने वाली मौत

यह भी पढ़िए-प्यार में पागल पत्नी ने किया खौफनाक कांड, पति की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े..फिर क्रूरता की हदें पार

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल