मार्मिक खबर: मां के बगल में सोई 23 दिन की बच्ची की मौत और पता नहीं चला, महिला की एक तरकीब पड़ गई भारी

बंगाल के कोलकाता शहर से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जिसे जानकर हर कोई शॉक्ड है। जहां मां के बगल में सो रही  23 दिन की बच्ची की तकिए से दबकर मौत हो गई। मासूम की सांसे थम गईं और मां को पता तक नहीं चला।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 20, 2021 1:48 PM IST / Updated: Sep 20 2021, 07:21 PM IST

कोलकाता. बंगाल के कोलकाता शहर से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जिसे जानकर हर कोई शॉक्ड है। जहां मां के बगल में सो रही  23 दिन की बच्ची की तकिए से दबकर मौत हो गई। मासूम की सांसे थम गईं और मां को पता तक नहीं चला।

खुशी की किलकारियों की जगह गूंज रहीं चीखें
दरअसल, यह घटना कोलकाता के प्रगति थाने इलाके की है, जहां 23 दिन पहले दिवाकर मंडल की पत्नी अपर्णा दास ने एक बच्ची को जन्म दिया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि एक महीने से पहले ही मासूम उनको छोड़कर चल बसेगी। कल तक जिस घर में खुशी की किलकारियां गूंज रहीं थीं, अब वहां मातम की चीखे सुनाई दे रही हैं।

Latest Videos

मां की तरकीब भी पड़ गई सबसे भारी
बता दें कि शनिवार रात को अपर्णा दास बच्ची के साथ सोई हुई थीं। नवजात पलंग से नीचे ना गिरे इसलिए मां ने तकियों को एक के ऊपर एक करके उसके बगल में रखा था। लेकिन उसे क्या पता था कि यह तरकीब उसे इतनी भारी पड़ेगी। देर रात इन्हीं तकिए के नीचे मासूम का सिर आ गया और दम घुटने से उसकी सांसे थम गईं। कुछ देर बाद महिला की नींद खुली तो उसने काफी हिलाया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई।

परिवार में पसर गया मातम
घबराई मां ने रात को ही घरवालों को आवाज लगाई और आनन-फानन में मासूम को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है, पति-पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें-शॉकिंग क्राइम: पत्नी का फेसबुक पेज देखते ही सुधबुध खो बैठा पति, फिर बीवी को दी दिल दहला देने वाली मौत

यह भी पढ़िए-प्यार में पागल पत्नी ने किया खौफनाक कांड, पति की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े..फिर क्रूरता की हदें पार

Share this article
click me!

Latest Videos

Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान