सार
शक एक ऐसी बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं। जिसके चलते ना जाने कितने परिवार बर्बाद हो गए। लेकिन फिर भी लोग शक को यकीन समझ बैठते हैं। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से ऐसी ही एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है।
कोलकाता (बंगाल). शक एक ऐसी बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं। जिसके चलते ना जाने कितने परिवार बर्बाद हो गए। लेकिन फिर भी लोग शक को यकीन समझ बैठते हैं। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से ऐसी ही एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक क्रूर पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। क्योंकि उसे शक था कि उसकी बीवी का किसी से अफेयर चल रहा है।
पत्नी की हत्या के बाद कबूल किया अपना गुनाह
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना हुगली जिले के चंदननगर इलाके की है। जहां आरोपी पति रिंटू दास अपनी पत्नी पल्लवी दास का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात का पता चलते ही युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कोर्ट भेजने की तैयारी में है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
फेसबुक पर चैटिंग करना पत्नी को शौक था
बता दें कि मृतका युवती अक्सर टाइम सोशल मीडिया पर बिताती थी। उसे मोबाइल पर फेसबुक चैटिंग का शौक था। लेकिन आरोपी पति को यह पसंद नहीं आया। उसे लगता था कि पत्नी किसी अऩ्य पुरुष के साथ फेसबुक पर चैटिंग कर उसे दोस्त बना रही है। वह बीवी के कैरेक्टर पर शक करने लगा था।
छोटे भाई ने बताई आोरपी के जुर्म की कहानी
आरोपी के भाई सिंटू दास ने पुलिस को बताया कि पल्लवी ओपन दिमाग की थीं, वह सभी से हंसकर बात किया करती थीं। वह फेसबुक पर चैटिंग करती थीं। यही बात भैया को पसंद नहीं आती थी। भैया अक्सर भाभी के साथ इसी बात पर मारपीट करते थे। घर में सिर्फ कलह और विवाद ही होता था। भैया के अत्याचारों से दुखी होकर मैं और मां दूसरी जगह किराए से रहने लगे थे।