UNESCO ने भी माना अनोखा होता है बंगाल का दुर्गा पूजा, पेरिस सम्मेलन में दिया हेरिटेज का दर्जा

UNESCO ने बंगाल की दुर्गा पूजा (Durga Puja) को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि लिस्ट में शामिल कर लिया है। इस खबर के मिलते ही लोग काफी उत्साहित दिखाई दिए। बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने यूनेस्को से दुर्गा पूजा को विरासत का दर्जा देने की अपील की थी।

कोलकाता : भारत के त्यौहार दुर्गा पूजा को अब अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हो चुकी है। बुधवार का दिन पश्चिम बंगाल (West Bengal) के लोगों और देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया। संयुक्त राष्ट्र संघ की सांस्कृतिक ईकाई UNESCO ने बंगाल की दुर्गा पूजा (Durga Puja) को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि लिस्ट में शामिल कर लिया है। इस खबर के मिलते ही लोग काफी उत्साहित दिखाई दिए। बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने यूनेस्को से दुर्गा पूजा को विरासत का दर्जा देने के लिए आवेदन किया था। यूनेस्को ने इसकी मंजूरी दे दी है। इससे बंगाल की दुर्गा पूजा को अब विश्व स्तर पर मान्यता मिल गई है।

पेरिस में आयोजित सम्मेलन में मिला दर्जा
जानकारी के मुताबिक 13 से 18 दिसंबर 2021 तक फ्रांस के पेरिस में आयोजित होने वाली अपनी अंतर सरकारी समिति के 16वें सत्र के दौरान कोलकाता में दुर्गा पूजा को यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि लिस्ट में शामिल किया गया है। यूनेस्को के 2003 के अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में कोलकाता के दुर्गा पूजा को शामिल करने के नामांकन को कई राज्य दलों की तरफ से समर्थन दिया गया था। इसके सर्व-समावेशी दृष्टिकोण के लिए इसकी विशेष रूप से तारीफ की गई है।

Latest Videos

देश में धूम-धाम से मनाया जाता है 9 दिन का त्योहार
बता दें कि पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ही देश के कोने-कोने में हर साल दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है। बंगाल में जगह-जगह पंडाल बनाए जाते  हैं। ये पंडाल अलग-अलग थीम पर बनाए जाते हैं। दुर्गा पूजा के दौरान पूरा बंगाल एक अलग ही रंग में नजर आता है।र हर जगह मां दुर्गा की पूजा की गूंज उठती है। बंगाल सरकार की ओर से हर साल दुर्गा पूजा कार्निवल का भी आयोजन किया जाता है।

ममता सरकार ने किया था आवेदन
बता दें कि ममता सरकार ने बंगाल की विश्व प्रसिद्ध दुर्गापूजा को अंतरराष्ट्रीय उत्सव की मान्यता देने के लिए यूनेस्को से आवेदन किया था। अब तक दुनिया के 6 देशों के उत्सवों को ही यूनेस्को से अंतरराष्ट्रीय उत्सव के तौर पर मान्यता मिली है। इनमें फ्रांस, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, ब्राजील सरीखे देश शामिल थे।

विदेशों में भी होता है दुर्गापूजा का आयोजन
विदेशों में दुर्गापूजा का आयोजन साल-दर-साल बढ़ता जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, संयुक्त राज्य, स्विजरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कनाडा समेत कई देशों में रह रहे बंगाली समुदाय के लोग वहां दुर्गापूजा का आयोजन करते हैं। इसके लिए दुर्गा प्रतिमाएं कोलकाता के कुम्हारटोली में तैयार होती हैं।

इसे भी पढ़ें-जब Tejashwi और नई दुल्हन को बधाई देने लालू के घर पहुंचे किन्नर, ढोलक की थाप पर जमकर नाचे..लेकिन हो गए मायूस

इसे भी पढ़ें-शिव की नगरी काशी में राम भक्ति में लीन दिखे CM Shivraj, साधू की तरह यूं भगवा कपड़ा ओढ़कर गाने लगे भजन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh