शराब पीकर घर आना पति को पड़ा महंगा, wife ने दी ऐसी सजा, जिंदगीभर रहेगा याद

Published : Feb 27, 2021, 03:40 PM IST
शराब पीकर घर आना पति को पड़ा महंगा, wife ने दी ऐसी सजा, जिंदगीभर रहेगा याद

सार

शीतल ने पुलिस को बताया कि पति बालकृष्ण एक मिल में नौकरी करता है और वो शराब का आदी है। वह रोज शराब पीकर घर आता है और छोटी-छोटी बातों पर उसे पीटता है। इसी से तंग आकर उसने पति को सबक सिखाया। 

सूरत (Gujarat) ।  गुजरात में शराब बंदी है। बावजूद इसके पति शराब पीकर आता था। इसे लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। लेकिन, शुक्रवार को गुस्साई पत्नी ने अपने भाई को बुला लिया। फिर, उसके साथ मिलकर क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। दरअसल, उसने ने टैम्पो से पति को बांधकर आधे किमी तक घसीटवा दिया। हालांकि गुस्साए गांव वालों ने आरोपियों की टैम्पों को ही नाले में पलट दिया। वहीं, घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि यह घटना पलसाणा तहसील के कडोदरा गांव की है। 

यह है पूरा मामला
कडोदरा गांव में शीतल नाम कि महिला ने शुक्रवार की दोपहर टेम्पो चालक अपने भाई अनिल को घर बुलाया। इसके बाद नशे में धुत पति बालकृष्ण को टेम्पो से बांधकर घसीटना शुरू करवा दिया। जिसे देख गांव के लोग हैरत में पड़ गए।

भाई चला रहा था टैम्पो, बगल में बैठी थी बहन
गांववालों का कहना है कि टेम्पो अनिल चला रहा था और बगल में बालकृष्ण की पत्नी शीतल बैठी थी। वहीं, टेम्पो रुकने के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों की पिटाई कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया। साथ ही उनके टैंपों को नाले में पलट दिया। इसके बाद बालकृष्ण को गंभीर हालत में सूरत के स्मीमेर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

 

पुलिस को पत्नी ने सुनाई कुछ ऐसी कहानी
शीतल ने पुलिस को बताया कि पति बालकृष्ण एक मिल में नौकरी करता है और वो शराब का आदी है। वह रोज शराब पीकर घर आता है और छोटी-छोटी बातों पर उसे पीटता है। इसी से तंग आकर उसने पति को सबक सिखाया। 

PREV

Recommended Stories

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा, Lionel Messi इवेंट में हंगामे के बाद फैसला
हैदराबाद की जल्लाद मां : 7 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से फेंका, मासूम की मौत