बिटिया की चीख सुनते ही पिता ने तालाब में लगा दी छलांग, पेश की ऐसी मिसाल की हर कोई कर रहा तारीफ

 गुजरात के एक युवक ने ऐसी मानवता की मिसाल पेश की है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। उसने अपनी जान की परवाह किए बिना एक कबूतर की जान बचाकर उसको नया जीवन दिया।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2020 10:14 AM IST


वडोदरा (गुजरात). देश में आए दिन इंसानियत को शर्मसार करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन गुजरात के एक युवक ने ऐसी मानवता की मिसाल पेश की है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। उसने अपनी जान की परवाह किए बिना एक कबूतर की जान बचाकर उसको नया जीवन दिया।

बेटी की बात सुनते ही पिता ने तालाब में लगा दी छलांग
दरअसल, यह मामला वडोदरा का है। जहां लोग मस्ती करते हुए पतंग बाजी करते हुए एक-दूसरे की डोर काट रहे थे। इसी दौरान किसी के पतंग के माजे ने एक कबूतर को घायल कर दिया और वह गिरकर सुरसागर तालाब में गिर गया। इतने में वहीं पास खड़ी एक बच्ची ने उसको गिरते देखा तो वह चिल्लाने लगी। चीखते हुए बोली- पापा-पापा वहां देखो वह गिर गया है। बेटी की बात सुनते ही पिता सतीश भाई ने बिना सोचे-समझे तुरंत तालाब में छलांग लगा दी औ उसकी जान बचा ली।

Latest Videos

तालाब से निकालकर इलाज के लिए भेजा अस्पताल
सतीश ने कबूतर को तालाब से निकाकर बाहर निकाला और एक कपड़ा उसके ऊपर ढ़क दिया। इसके बाद उसको अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। अगर जरा सी देर हो जाती तो वह मर जाता। क्योंकि वह तालाब में बुरे तरीके से छटपटा रहा था। उसके गर्दन में माजा उलझ गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?