Puducherry election : कांग्रेस ने पूर्व CM नारायणसामी का टिकट काटा, BJP ने 9 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Published : Mar 16, 2021, 09:44 PM ISTUpdated : Mar 16, 2021, 10:24 PM IST
Puducherry election : कांग्रेस ने पूर्व CM नारायणसामी का टिकट काटा, BJP ने 9 उम्मीदवारों का किया ऐलान

सार

पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले मंगलवार को भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। 

पुडुचेरी. पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। भाजपा की इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। वहीं, कांग्रेस ने 14 नामों का ऐलान किया। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में पूर्व सीएम नारायणसामी का नाम नहीं है। कांग्रेस का कहना है कि सामी चुनाव नहीं लड़ेंगे, वे सिर्फ चुनाव मैनेजमेंट देखेंगे।

भाजपा ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया
भाजपा ने लाब्सपेट से रामिनाथन, मत्राडीपेट से नमस्सिवायम, ऊसडु से सरवण कुमार, कामराज नगर से ए जॉनकुमार, कालापेट से कल्याणसुंदरम, नेल्लित्तोप विविलियन रिचर्ड्स जॉनकुमार, मनवेली से एम्वालम आर सेल्वम, तिरुनल्लार से जीएनएस राजशेखरन और टीआरपट्टिनम से बीएससीएस मनोहरन को टिकट दिया है। 


पुडुचेरी : कांग्रेस ने 14 उम्मीदवारों का ऐलान किया
 


कांग्रेस ने केरल में 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?