केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दोनों राज्यों में उनके 2-2 कार्यक्रम रखे गए। बता दें कि पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों, जबकि तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में यानी 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। तमिलनाडु में भाजपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। रैलियों से पहले अमित शाह पुडुचेरी के करुवेदिकुप्पम के सीतानंद स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इसके बाद पुडुचेरी में रोड शो के लिए निकले।
चेन्नई. पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक तरफ पूरा विपक्ष है, जबकि दूसरी तरफ भाजपा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को पुडुचेरी और तमिलनाडु में 2-2 चुनावी जनसभाएं कर रहे। बता दें कि पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों, जबकि तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में यानी 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। तमिलनाडु में भाजपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। यहां भाजपा अपने गठबंधन अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम(AIADMK) के साथ दुबारा सत्ता हासिल करने की कोशिश करेगी। रैलियों से पहले अमित शाह पुडुचेरी के करुवेदिकुप्पम के सीतानंद स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इसके बाद पुडुचेरी में रोड शो के लिए निकले।
तमिलनाडु में बोले शाह
हम सब लोग DMK और कांग्रेस पार्टी को अच्छे से जानते हैं। DMK और कांग्रेस का मतलब है- गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, जमीन हड़पना और अपने बेटे-बेटियों को आगे बढ़ाना। जनता की चिंता नहीं करना यही DMK और कांग्रेस का रास्ता है।
DMK और कांग्रेस पार्टी के मन में तमिलनाडु की जनता की चिंता नहीं है। सोनिया गांधी को राहुल गांधी की चिंता है और स्टालिन को उदयनिधि की चिंता है। ये दोनों अपने बेटों के लिए काम कर रहे हैं।
मतदान की तारीखें भाजपा ने तय नहीं की हैं, यह चुनाव आयोग ने की हैं। आयोग ने 6 अप्रैल को तमिलनाडु में चुनाव कराने का फैसला किया। इस दिन भाजपा का स्थापना दिवस है। इसलिए यहां एनडीए की जीत निश्चित है। यहां BJP-AIADMK-PMK की सरकार बनेगी।
नरेन्द्र मोदी जी के मन में तमिलनाडु और तमिल भाषा के प्रति अपार सम्मान और प्यार है। विश्व में वो कहीं भी जाते हैं, तमिल के सुवाक्यों को अपने भाषण में दोहराते हैं।
तमिल मछुवारों की जितनी चिंता मोदी जी ने की है, उतनी किसी ने नहीं की है।
अभी-अभी DMK वाले जल्लीकट्टू की बात कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी जल्लीकट्टू की बात कर रही है। ये ही राहुल गांधी हैं जिन्होंने 2014 के घोषणा पत्र में जल्लीकट्टू पर बैन लगाने की घोषणा की थी।
DMK के नेता ए. राजा का एक बयान मैंने देखा। मुख्यमंत्री जी की स्वर्गवासी माता के लिए उन्होंने जिस प्रकार का बयान दिया है, मुझे लगता है कि DMK को महिलाओं के सम्मान की कोई सुध नहीं है और इस प्रकार से ओछी और नीची राजनीति करके वो चुनाव जीतना चाहते हैं।
AIDMK, PMK और BJP तीनों महान MGR के रास्ते पर चलने के लिए कटिबद्ध है। मोदी जी के नेतृत्व में एक विकसित तमिलनाडु बनाने के लिए हम सब समर्पित हैं।
भ्रष्टाचारी DMK और कांग्रेस पार्टी तमिलनाडु का विकास नहीं कर सकती हैं। तमिलनाडु का विकास नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व में NDA का गठबंधन ही कर सकता है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.