चंद पैसे के लिए विदेश से आती थीं लड़िकयां, एक बड़ा नेता स्पा सेंटर की आड़ में चला रहा था रैकेट

Published : Jan 28, 2020, 05:28 PM ISTUpdated : Jan 28, 2020, 06:46 PM IST
चंद पैसे के लिए विदेश से आती थीं लड़िकयां, एक बड़ा नेता स्पा सेंटर की आड़ में चला रहा था रैकेट

सार

पंजाब में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। जहां पुलिस ने विदेशी लड़कियों को मौके से पकड़ा है। वह चंद पैसे के लिए वदेश से यहां आती थीं।

अमृतसर. पंजाब में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। जहां के एक स्पा सेंटर और मसाज पार्लर की आड़ में कार्ल गर्ल का रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस ने छापामारी कर वहां से विदेशी लड़कियों को गिरफ्तार किया है।

12 विदेशी लड़कियों पकड़ा...
दरअसल, पुलिस ने मिलने पर मंगलवार को अमृतसर के दो स्पा सेंटर पर छापामारी की थी। जहां से 12 विदेशी लड़कियों सहित 28 लोगों को हिरासत में लिया गया। जानकारी के मुताबिक, यह मसाज पार्लर किसी बड़े नेता के बताए जा रहे हैं। जिसको रुकवाने क लिए कई पुलिस अफसरों को फोन किए। लेकिन कार्रवाई जारी रही और आरोपियों धर दबोचा गया।

इतने रुपए में तय होता था सौदा
पुलिस को दो दिन पहले सूचना मिली थी कि यहां विदेशी लड़कियों से धंधा करवाया जा रहा। जहां थाइलैंड, मलेशिया, नेपाल, भूटान के अलावा भारत के अरुणाचल प्रदेश से लड़कियां मंगवाई जाती थीं। इन कॉल गर्ल को भारत विदेशी टूरिस्ट वीजा पर लाया जाता था और उनसे पार्लर में काम करवाया जाता था। जनकारी के मुताबिक, तीन से पांच हजार रुपए में इन विदेशी लड़कियों का सौदा होता था।
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी