
फिरोजपुर. पंजाब में बाप-बेटी जैसे पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी बेटी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। वो भी नए साल के पहले दिन. जिस दिन पिता अपने बच्चों को घुमाने ले जाते हैं। चॉकलेट खिलाता हैं, लेकिन वो हैवान बन बैठा।
साल के पहले दिन शर्मनाक घटना...
दरअसल, शर्मनाक और घिनौनी घटना जिले के एक गांव का है। पीड़ता बच्ची 7वीं कक्षा में पढ़ती है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 1 जनवरी को उसकी मां और पिता में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। तो मम्मी झगड़े के बाद गांव में ही रहने वाले ताऊ के घर चली गईं थी। मां से बदला लेना था, इस चक्कर में पिता ने उसी रात मेरे साथ जबरदस्ती करके गलत काम किया। जब मैंने इसका विरोध किया और शोर मचाने लगी तो मुझे से जान से मारने की धमकी देने लगे। जब दूसरे दिन मां घर वापस आई तो मैंने सारी आपबीती उनको सुनाई।
कहानी सुन पुलिस वाले भी हो गए भावुक
जब पुलिस ने बच्ची की दर्दभरी कहानी सुनी तो वह भी भावुक हो गए और कहने लगे कैसा बाप है। आरोपी घटना वाले दिन से ही फरार है। इस वजह से गिरफ्तार नहीं किया गया है। सब इंस्पेक्टर लवनीत कौर ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द से जल्द उसको पकड़ लिया जाएगा।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।