एक क्राइम ऐसा भी: पिता ने अपनी प्रेमिका के साथ बेटी के प्रेमी की हत्या, लाश देख पुलिसवालों की कांपी रूह

इस वरदात में सबसे हैरानी की बात यह है कि आरोपी पिता को अपनी बेटी का प्रेमी पसंद नहीं था। जबकि वह खुद शादीशुदा होने के बावजूद दूसरे महिला से संबंध रखे हुए था। बेटी प्यार करती थी, वह शादी करना चाह रही थी। लेकिन पिता इसके खिलाफ था, इसलिए उसने प्रेमी को हटाने की साजिश अपनी प्रेमिका के साथ रच डाली। 

कपूरथला (पंजाब). देश में ऑनर किलिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पंजाब के कपूरथला जिले में ऐसा एक क्राइम सामने आया है जो सोचने पर मजबूर करता है। एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी को अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के दो दिन तक वह पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन कड़ी पूछताछ हुई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूलते हुए जुर्म की कहानी बयां की।

पिता का प्यार जायाज, बेटी करे तो गलत
दरअसल, दो दिन पहले बुधवार को कपूरथला के मंसूरवाल दोनां इलाके में पुलिस को  20 वर्षीय युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान दीपू साहू के रूप में हुई थी। वहीं जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया उन आरोपियों की पहचान गौतम और उसकी प्रेमिका राधा के रूप में हुई। इस वरदात में सबसे हैरानी की बात यह है कि आरोपी पिता को अपनी बेटी का प्रेमी पसंद नहीं था। जबकि वह खुद शादीशुदा होने के बावजूद दूसरे महिला से संबंध रखे हुए था।

Latest Videos

मरने के बाद भी शव पर किए कई वार
आरोपी गौतम की बेटी मृतक दीपू से प्यार करती थी, जिससे वह शादी करना चाह रही थी। लेकिन पिता इसके खिलाफ था, इसलिए उसने प्रेमी को ही रास्ते से हटाने की साजिश अपनी प्रेमिका के साथ रच डाली। आरोपी ने पहले दीपू को मिलने के बहाने बुलाया फिर उसे पानी में नशे की गोलियां मिलाकर पिला दिया। जब वह बेहोश हो गया तो दोनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया। इतने में भी मन नहीं भरा तो मरने के बाद भी उसके शरीर पर पत्थर और हथियारों से कई वार किए। लाश पूरी तरह से खून से लथपथ थी और कई अंग कटे हुए थे, शव की हालत देख पुलिसवालों की रूह कांप गई। 

मृतक की जेब से मिला सिंदूर और मंगलसूत्र
बताया जाता है कि मृतक प्रेमिका से शादी करने वाला था, पुलिस को उसकी जेब से सिंदूर और मंगलसूत्र मिला है। जिससे पुलिस को जांच में काफी मदद मिली। लेकिन शादी से पहले ही उसको मार दिया गया। जांच अधिकारी SI मनजीत सिंह ने बताया कि मृतक का शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान