सो रही 6 माह की बच्ची को उठा ले गए खूंखार जानवर, नोंच नोंचकर मार डाला, मासूम को देख कांप उठे लोग

एक दुखद मामला पंजाब में सामने आया है। जहां कुछ आवारा खतरनाक कुत्तों ने एक मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला।

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2020 12:15 PM IST / Updated: Jan 05 2020, 05:49 PM IST

करतारपुर (पंजाब). खूंखार कुत्तों के आतंक की वजह से लोग बच्चों को अकेले घर से बाहर भेजने से डरते हैं। ऐसा ही एक दुखद मामला पंजाब में सामने आया है। जहां कुछ आवारा खतरनाक कुत्तों ने एक मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला।

6 माह की मासूम पर टूट पड़े खूंखार कुत्ते
दरअसल, यह घटना करतारपुर के स्लम एरिया में शुक्रवार शाम सामने आई है। जहां अपने बिस्तर पर सो रहे एक 6 माह के मासूम को अवारा कुत्तों ने इस तरह नोंचा की बच्चे की मौके पर मौत हो गई। जब यह दर्दनाक वाकया हुआ और दौरैान बच्चे की मां बाहर दूध लेने गई हुई थी।

बेटी की हालत देख बेसुध हो गई मां
पुलिस को दिए बयान ने पीड़िता पिता बबुआन चौधरी ने बताया कि वह झुग्गियों में रहता है। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त वह काम पर गया हुआ था और उसकी पत्नी बच्ची को सुलाकर पास के ही दुकान पर दूध लेने के लिए गई हुई थी। जैसे ही वह वापस लौटी तो मासूम की हालत देख वो बेसुध हो गई और चीखने लगी। 

पिता ने इनको बताया बेटी की मौत का जिम्मेदार
पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। इसके बाद मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं मृतक बच्ची के पिता ने स्थानीय प्रशासन को अपने बेटी की मौत का जिम्मेदार बताया है। उसने कहा कि आए दिन यहां आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। कोई उनको पकड़कर नहीं ले जाता है।

Share this article
click me!