आधी रात को दर्द से चीख उठी 7 साल की बच्ची, लग गई भीड़..रोते हुए बोली-बड़े पापा रोज करते हैं गंदा काम

Published : Mar 04, 2020, 05:33 PM ISTUpdated : Mar 04, 2020, 05:35 PM IST
आधी रात को दर्द से चीख उठी 7 साल की बच्ची, लग गई भीड़..रोते हुए बोली-बड़े पापा रोज करते हैं गंदा काम

सार

 पंजाब में एक मानवता और रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 7 साल की भतीजी के साथ उसके ताऊ ने कई बार रेप किया।

नवांशहर. पंजाब में एक मानवता और रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 7 साल की भतीजी के साथ उसके ताऊ ने कई बार रेप किया। इसके आलावा मासूम को किसी को नहीं बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

मासूम की चिल्लाने की आवाज सुन, जमा हो गई भीड़
दरअसल, यह शर्मनाक घटना मंगलवार रात उस वक्त सामने आई जब मासूम दर्द से चीख उठी। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास को लोग पीड़िता के घर पहुंचे तो पूरा माजरा लोगों को समझ आ गया। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को देकर मौके पर बुलाकर आरोपी गिरफ्तार करवाया। जिसके बाद डीएसपी नवनीत कौर गिल ने बताया कि जल्द युवक को अदालत में पेश कर जेल में भेजा जाएगा।

रक्षक ही बन बैठा भक्षक
जानकारी के मुताबिक, पीड़त बच्ची की मां की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं पिता ने दूसरी शादी कर ली। जहां बच्ची की सौतेली मां से परेशान पिता ने उसे अपने बड़े भाई के पास दूसरे शहर में छोड़ दिया था। लेकिन उसने नहीं सोचा था उसकी रक्षा करने वाला ताऊ ही उसका भकक्ष बन जाएगा। 

बच्ची ने रोते हुए बताई आपबीती
मासूम ने पुलिस को आपबीती बताते-बातते रोने लगी। जहां उसने बताया कि ताऊ जी रोज मेरे साथ गंदा काम  करते थे। मैं जब मना करती तो वह मेरे साथ मारपीट करने लगते थे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा - था अगर यह बात तूने किसी को बताई तो तुझको जान से मार डालूंगा।
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी