
नवांशहर (पंजाब). सोमवार शाम को मूसलाधार बारिश होने से बालाचौर में एक प्लॉट की दीवार गिरने से झोपड़ी में रह रही एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। 70 वर्षीय अनारिया परिवार के साथ झोपड़ी बनाकर रह रही थी। सोमवार लगभग शाम 5 बजे यहां भारी बारिश हुई। बाहर भीग रही चारपाई को उठाकर अनारिया झोपड़ी में जा रही थी, इसी दौरान पास के प्लॉट की दीवार झोपड़ी पर गिर गई।
मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि उसके पास आई पड़ोस की एक महिला राखी गंभीर जख्मी हो गई। उसका इलाज चल रहा है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।