दवा लेने गए थे बेटा-बहू, घर वापस लौटे तो देखा ऐसा खौफनाक मंजर कि उड़ गए दोनों के होश

Published : Aug 21, 2019, 04:37 PM ISTUpdated : Aug 21, 2019, 04:43 PM IST
दवा लेने गए थे बेटा-बहू, घर वापस लौटे तो देखा ऐसा खौफनाक मंजर कि उड़ गए दोनों के होश

सार

 पंजाब के पठानकोट जिले के झेला आमदा शकरगढ़ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सोमवार की सुबह 80 साल के बुजुर्ग गुलजार की किसी अज्ञात ने रस्सी से गला रेतकर हत्या कर दी।

पठानकोट. पंजाब के पठानकोट जिले के झेला आमदा शकरगढ़ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सोमवार की सुबह 80 साल के बुजुर्ग गुलजार की किसी अज्ञात ने रस्सी से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के वक्त घर में बुजुर्ग अकेला था। मृतक की जब हत्या हुई उस दौरान उसके बेटा-बहू दूसरे गांव में दवा लेने गए थे। जब तक दोनों वापस घर लौटे तो देखा पिता के शरीर से खून निकल रहा था, यह खौफनाक मंजर देखकर दोनों के होश उड़ गए और चीखने-चिल्लाने लगे।

डेडबॉडी के पास पड़ी थी रस्सी
मृतक के बेटे कुलजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया कि मैं पत्नी के साथ सुबह साढ़े 9 बजे के पड़ोस के गांव सुंदरचक्क में दवा लेने गया था। दोपहर करीब एक बजे जब मैं वापस आया तो पिता कमरे में कहीं नहीं थे। मैंने और पत्नी उनको ढूंढते हुए घर के पीछे पशुओं के कमरे में पहुंचे तो वहां पिता अचेत पड़े थे। उनके गले पर रस्सी के निशान थे, कानों से खून निकल बह रहा था और वह मर चुके थे। उनके डेड बॉडी के पास ही प्लास्टिक की रस्सी पड़ी हुई थी। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी