
मोहाली। पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक दुष्कर्म पीड़िता 10 साल की बच्ची (Rape Victim Minor Girl) ने बेटे को जन्म दिया है। इस बच्ची से 9 महीने पहले बिहार (Bihar) में दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद बच्ची परिवार समेत मोहाली (Mohali) में आकर रहने लगी। अब मां बनने की घटना ने सबको हैरान करके रख दिया है। मामले में सोहाना पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मामले की पुष्टि सोहाना पुलिस थाना प्रभारी कुलजीत सिंह ने की है।
पुलिस के मुताबिक, ये पूरा मामला बिहार के जिला भोजपुर का है। वहां कोयलशूर थाना इलाके में बच्ची रहती थी। मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर संबंधित थाने को ट्रांसफर कर दिया है। पीड़ित 10 साल की बच्ची ने बताया कि मार्च 2021 में वह बिहार में थी और वहां खेतों में दिहाड़ीदार को खाना पहुंचाती थी। इसी दौरान पीड़िता को एक युवक मिला। उसने अपनी बातों में फंसा लिया।
आरोपी ने बातों में फंसाया और किया दुष्कर्म
इसके बाद एक दिन सुनसान जगह ले गया और उसने दुष्कर्म किया। इसके बाद धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह जान से मार देगा। इस बात से पीड़िता डर गई और परिजन को कुछ नहीं बताया और मई में परिजन मोहाली आकर रहने लगे। लड़का का कहना था कि दिसंबर में उसके पेट में दर्द हुआ तो परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। वहां गर्भवती बताया और अब एक बेटे को जन्म दिया है।
MP में 5 साल की बच्ची से रेप बाद की हत्या, दरिंदे 6 महीने से मासूम के साथ कर रहे थे हैवानियत..
गुजरात में रेप केस में उम्रकैद की सजा मिलते ही बौखलाया अपराधी, जज पर फेंका जूता, जाने फिर क्या हुआ
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।