
जालंधर(पंजाब). जालंधर की रहने वाली प्रभलीन के मर्डर में एक नया मोड़ सामने आया है। प्रभलीन की 24 नवंबर को कनाडा के शहर सरी में हत्या कर दी गई थी। अब कनाडा पुलिस को प्रभलीन के कमरे से एक 18 साल के युवक का भी शव मिला है। पुलिस इन दोनों मर्डर को लेकर उलझन में है। प्रभलीन और यह युवक दोस्त थे।
कनाडा के एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, पुलिस ने अभी युवक की पहचान उजागर नहीं की है। लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द इस डबल मर्डर का खुलासा हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रभलीन 2016 में पढ़ाई करने कनाडा गई थी। पढ़ाई पूरी होने के बाद उसने वहां जॉब शुरू कर दी थी। प्रभलीन के पिता गुरदयाल सिंह ने बताया कि उनकी बेटी का शव अब तक इंडिया नहीं पहुंच पाया है। कनाडा पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है। अभी कुछ दिन और लग सकते हैं।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।