पुलिस का दावा- दीप सिद्धू की कार में मिली शराब की खुली बोतल, परिजन बोले- सरासर झूठ है, वो शराब पीता ही नहीं था

पुलिस ने यह भी बताया कि दीप सिद्धू के भाई के बयान पर विभिन्न धाराओं के तहत के दर्ज किया गया है। ट्रक मालिक और ड्राइवर की पहचान हो गई है। जल्द ही ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी होगी। यह भी सामने आया कि दीप की कार ने बादली से केएमपी पर देर शाम 7:15 बजे एंट्री की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 12:06 PM IST / Updated: Feb 16 2022, 05:39 PM IST

सोनीपत, हरियाणा। पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत के मामले में हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने चौंकाने वाला दावा किया है। बुधवार को एसपी ने शव का पोस्टमार्टम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हालांकि, परिजन ने दावों को पूरी तरह झूठ बताया है। उन्होंने एक्सीडेंट को सुनियोजित हत्या तक करार दिया है।

सोनीपत के एसपी ने बताया कि 3 डॉक्टर के पैनल से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने ये भी दावा किया है कि दीप सिद्धू स्कॉर्पियो कार से शराब की खुली बोतल मिली है। जब पुलिस मौके पर पहुंची और कार की तलाश ली तो अंदर एक शराब की बोतल खुली रखी थी। बता दें कि कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP) पर मंगलवार रात दीप सिद्धू की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार एक ट्रक के पीछे से जा घुसी थी। इस हादसे में दीप की मौत हो गई। जबकि उनकी महिला दोस्त जख्मी हो गई थीं। इस मामले की जांच कर रही हरियाणा पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। क्योंकि, दीप के परिजन ने हादसे को साजिश करार दिया है। मामला हाइप्रोफाइल होता देखकर पुलिस अतिरिक्त सावधानी बरत रही है।

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: चन्नी फिर विवादों में, UP के भाइयों वाले बयान पर BJP ने घेरा, हंस रही प्रियंका गांधी से सवाल पूछा

परिजन की शिकायत पर ट्रक मालिक और ड्राइवर पर केस
पुलिस ने यह भी बताया कि दीप सिद्धू के भाई के बयान पर विभिन्न धाराओं के तहत के दर्ज किया गया है। ट्रक मालिक और ड्राइवर की पहचान हो गई है। जल्द ही ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी होगी। यह भी सामने आया कि दीप की कार ने बादली से केएमपी पर देर शाम 7:15 बजे एंट्री की थी। FSL टीम मौके पर लगातार जांच कर रही है। क्राइम सीन के मुताबिक, ट्रक आगे चल रहा था। पीछे से ट्रक में टक्कर मारी गई है।

"

मौके पर क्राइम सीन रीक्रिएट
मौके पर क्राइम सीन टीम ने 25 से 30 मीटर के स्पीड मार्क नोट किए हैं। गाड़ी में शराब की खुली बोतल भी मिली है। पुलिस का कहना था कि पूछताछ में महिला साथी से प्राथमिक बातचीत में निकल कर यह सब निकलकर सामने आया है। महिला रीना ने बताया हम केएमपी पर ट्रैवलिंग कर रहे थे। 13 फरवरी को वह यूएसए से भारत आई थी।

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के पन्नू ने मुस्लिमों को भड़काया, बोला- भारत तोड़ कर उर्दिस्तान बनाओ

ब्लड सैंपल की रिपोर्ट विसरा के लिए भेजी
हालांकि, परिजन का कहना है कि दीप सिद्धू किसी भी तरह का कोई नशा नहीं करता था। पुलिस ने ब्लड सैंपल लेकर विसरा के लिए रिपोर्ट भेज दी है। जल्द ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आएगी। इधर, लुधियाना जिले के थारीके गांव में दीप सिद्धू का अंतिम संस्कार हो गया। अंतिम दर्शन करने के लिए भारी भीड़ जुट रही है।

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव : नवा पंजाब का वादा, निशाने पर कांग्रेस और आप, देखिए पीएम मोदी की रैली को लेकर लोगों का उत्साह

Share this article
click me!