अकाली दल ने DGP के बयान की निंदा की, कहा- कांग्रेस गलियारा बंद कराना चाहती है

डीजीपी ने कथित रूप से यह भी कहा कि पड़ोसी देश में कुछ तत्व ‘‘श्रद्धालुओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें मित्र बना रहे हैं।’’ मजीठिया ने कहा, ‘‘मैं इस बयान की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मुझे नहीं लगता कि यह बयान पंजाब के डीजीपी ने दिया है। मुझे लगता है कि यह बयान कांग्रेस मुख्यालय से दिया गया है 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2020 4:39 PM IST

चंडीगढ़. पंजाब में विपक्षी दलों ‘शिअद’ और ‘आप’ ने करतारपुर गलियारे पर राज्य के डीजीपी दिनकर गुप्ता के कथित बयान की शनिवार को निंदा की और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से इस मामले में 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा।

अकाली दल ने स्पष्टीकरण नहीं देने पर बजट सत्र बाधित करने की दी धमकी

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने कहा कि यदि स्पष्टीकरण जारी नहीं किया जाता है तो पार्टी 24 फरवरी को विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही को बाधित करेगी। आम आदमी पार्टी (आप) ने भी डीजीपी के बयान की निंदा की और उन्हें बर्खास्त किए जाने की मांग की। शिअद के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आरोप लगाया कि डीजीपी गुप्ता ने एक राष्ट्रीय समाचार पत्र से कहा, ‘‘करतारपुर (गलियारा) यह आशंका पैदा करता है कि आप किसी सामान्य व्यक्ति को वहां (पाकिस्तान) भेजते हैं और शाम तक वह एक प्रशिक्षित आतंकवादी बनकर लौटता है। आप छह घंटे के लिए वहां हैं, आप को फायरिंग रेंज ले जाया जा सकता है, आपको आईईडी बनाना सिखाया जा सकता है।’’

अकाली दल ने DGP के बयान की निंदा की 

डीजीपी ने कथित रूप से यह भी कहा कि पड़ोसी देश में कुछ तत्व ‘‘श्रद्धालुओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें मित्र बना रहे हैं।’’ मजीठिया ने कहा, ‘‘मैं इस बयान की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मुझे नहीं लगता कि यह बयान पंजाब के डीजीपी ने दिया है। मुझे लगता है कि यह बयान कांग्रेस मुख्यालय से दिया गया है क्योंकि इस डीजीपी को कई वरिष्ठ अधिकारियों को नजरअंदाज करने के बाद चुना गया था।’’

मजीठिया ने कांग्रेस पर गलियारा बंद करने की कोशिश का लगाया आरोप

मजीठिया ने इस बयान को कांग्रेस का ‘‘गहरा षड्यंत्र’’ बताया ताकि सिख श्रद्धालुओं को ‘‘आतंकवादी’’ के रूप में पेश किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘करतारपुर गुरुद्वारे में अभी तक 52,098 यात्रियों ने दर्शन किए हैं। कृपा जांच कीजिए और देखिए कि उनमें से कौन आतंकवादी बना है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस गलियारा बंद करने की कोशिश कर रही है। मजीठिया ने कहा, ‘‘यदि अमरिंदर सिंह 24 घंटे में स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो हम 24 फरवरी को पंजाब विधानसभा चलने नहीं देंगे।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!