मातम में बदला न्यू ईयर का जश्न, नए साल पर 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, सड़क पर बिखर गईं लाशें

पंजाब के अमृतसर में न्यू ईयर की रात एक दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जहां तेज रफ्तार में जा रही कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो और कार के परखच्चे उड़ गए।

अमृतसर (पंजाब). नए साल के वेलकम के लिए 31 दिसंबर की रात सभी लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ जश्न में मना रहे थे। इसी बीच पंजाब के अमृतसर में न्यू ईयर की रात एक दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। जहां तेज रफ्तार में जा रही कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो और कार के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट में जिंदा बजे कार चालक को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

मौत की स्पीड....
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट रविवार देर रात अमृतसर-अटारी रोड पर थाना घरिंडा के बाहर चौक पर हुआ। जहां आमने-सामने कार और ऑटो ने एक-दूसरे को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और शव बरामद कर घायलों को अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि कार ने इतनी तेज टक्कर मारी की ऑटो में सावर तीन दोस्त जिंदा नहीं बचे। हालांकि कार में जो लोग सवार थे, उनमें से किसी की जान नहीं गई है। वह घायल हैं और अस्पताल में एडमिट हैं। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। 

Latest Videos

ऑटो से लाशें दूर जाकर गिरीं लाशें...
मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि ये एक्सीडेंट इनता खतरनाक था कि ऑटो से लाशें दूर-दूर जाकर गिरीं। किसी के हाथ-पैर कट चुके थे तो किसी की खोफड़ी फटी थी। सभी के शरीर खून से लथपथ थे। वह ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रह सके और सांसे थम गईं। दोनों गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। वहीं मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे डीएसपी प्रवेश चोपड़ा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि हादसा कैसे और किन कारणों से हुआ है। मृतकों के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-न्यू ईयर की नाइट इंजीनियर लड़की 9 मंजिला ऊंची इमारत से कूदी, लैपटॉप में लिख गई मौत की दर्दनाक वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi