पंजाब में बड़े आतंकी हमले की रची जा रही साजिश, IB की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

पंजाब में एक बार फिर से बड़े आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है।  खुफ़िया एजेंसियों ने इसको लेकर गुरुवार को अलर्ट जारी किया है।

Ujjwal Singh | Published : Dec 29, 2022 11:33 AM IST

चंडीगढ़( पंजाब). पंजाब में एक बार फिर से बड़े आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है।  खुफ़िया एजेंसियों ने इसको लेकर गुरुवार को अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों के मुताबिक साजिश हमेशा की तरह सीमा पार पाकिस्तान से रची जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि हमला नए साल के मौके पर हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले कुछ आतंकी पंजाब में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यहां स्लीपर सेल का एक मॉड्यूल भी मौजूद है। जो पुलिस स्टेशन को टारगेट कर सकते हैं। इसके लिए मोहाली में एक पुलिस स्टेशन की रेकी की जा चुकी है। इसके साथ ही RPG से पुलिस स्टेशन पर हमला करने की साजिश भी रची जा रही है।

पाकिस्तान से भेजे गए थे रॉकेट ग्रेनेड
खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को पहले सूचित किया था कि राज्य में हमला करने के लिए चार से पांच रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड पाकिस्तान से भेजे गए थे। इनमें से 9 मई 2022 की रात मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया गया था। जबकि हाल ही में तरनतारन के सरहाली में दूसरा इस्तेमाल हुआ है, जबकि बीते मंगलवार को आतंकवादी लखबीर लंडा के एक उप-मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन गुर्गों से एक आरपीजी बरामद कर लिया था। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अभी भी एक या दो आरपीजी कहीं छुपाकर रखे गए हैं इसलिए हमले की आशंका बढ़ जाती है।

जम्मू कश्मीर में भी जारी किया था अलर्ट

गौरतलब है कि पहले खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की बड़ी साजिश का खुलासा किया था। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था कि लोकल नेता, पूर्व सैनिक, गैर कश्मीरी, सरकारी गाड़ियां आतंकियों के निशाने पर हैं। इसके लिए लश्कर के ही दो आतंकियों को जिम्मेदारी दी गई है, जोकि पाकिस्तानी भी हो सकते हैं।

Share this article
click me!