
चंडीगढ़। पंजाब के तरनतारन में एक पुलिस थाने पर आरपीजी अटैक करने के मामले में पंजाब पुलिस ने सोमवार को चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस को शक है कि इन्होंने आतंकियों की मदद की। उन्हें हमला करने के लिए जरूरी साजो-सामान मुहैया कराया। हमले को अंजाम देने वाले दो संदिग्ध अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
शुक्रवार आधी रात को तरनतारन के सरहाली थाने पर आरपीजी (रॉकेट प्रोपेल्ट ग्रेनेड) से हमला किया गया था। पिछले सात महीने में पंजाब में इस तरह का यह दूसरा हमला है। पंजाब पुलिस के आईजी (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने मीडिया को बताया कि आरपीजी हमले में बाइक और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराने वाले चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
दो आतंकियों ने किया था हमला
आईजी ने कहा कि हमले को बाइक सवार दो आतंकियों ने अंजाम दिया था। दोनों की पहचान की जा रही है। एक-दो दिन में पुलिस खुलासा करेगी कि इस हमले के पीछे कौन थे और यह कैसे किया गया। एडीजी (आंतरिक सुरक्षा) आर एन ढोके की निगरानी में जांच की जा रही है। एडीजीपी (काउंटर इंटेलिजेंस) अमित प्रसाद अमृतसर में डेरा डाले हुए हैं।
यह भी पढ़ें- 'मोदी-शाह' के खिलाफ स्पीच देकर सुर्खियों में आए साउथ के फिल्मस्टार व CM के बेटे का 'सरकार' में धांसू डेब्यू
मिलिट्री ग्रेड का था ग्रेनेड
बता दें कि अमृतसर-बठिंडा हाईवे पर सरहाली थाने से सटे सांझ केंद्र में शुक्रवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने आरपीजी फायर किया था। ग्रेनेड पहले थाने के गेट की लोहे की ग्रिल में लगी और फिर सांझ केंद्र की दीवार में लगी। ग्रेनेड में धमाका नहीं हुआ था। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा था कि ग्रेनेड मिलिट्री-ग्रेड का है। संदेह है कि इसे तस्करी कर पाकिस्तान से लाया गया होगा।
यह भी पढ़ें- मंत्री को मिली खबर बस अड्डे सा हो गया दिल्ली एयरपोर्ट का हाल, सच्चाई जानने पहुंचे तो लगा शिकायतों का अंबार
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।