सार
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बड़े बेटे उधयनिधि अगले हफ्ते कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। उधयनिधि स्टालिन चेपॉक-थिरुवल्लिकेनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उधयनिधि स्टालिन ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों और सहयोगियों के लिए प्रचार किया था।
चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बड़े बेटे उधयनिधि(MK Stalin's Son Udhayanidhi) अगले हफ्ते कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। उधयनिधि स्टालिन चेपॉक-थिरुवल्लिकेनी विधानसभा क्षेत्र(Chepauk-Thiruvallikeni Assembly constituency) से डीएमके विधायक हैं। हालांकि वे पूरे राज्य में लोकप्रिय हैं। उधयनिधि स्टालिन ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों और सहयोगियों के लिए प्रचार किया था। पढ़िए स्टालिन फैमिली और उनकी तीसरी पीढ़ी उधयनिधि से जुड़ीं कुछ बातें...
उधयनिधि बोले तो-DMK का राइजिंग सन
उधयनिधि को DMK का राइजिंग सन-rising son कहा जा रहा है। उधयनिधि 'स्टालिन परिवार' से राजनीतिक क्षितिज पर उदय होने वाली तीसरी पीढ़ी के नेता हैं। 46 वर्षीय उधयनिधि को 2019 में युवा विंग का सचिव नियुक्त किया गया था। इसी पद को उनके पिता ने लगभग तीन दशकों तक संभाला था। सूत्रों ने संकेत दिया कि उधयनिधि स्टालिन, जो DMK के यूथ विंग के सचिव भी हैं, युवा कल्याण, खेल और विशेष पहल कार्यान्वयन विभागों( youth welfare, sports and special initiatives implementation) का प्रभार संभालेंगे।
दादा करुणानिधि के पदचिह्नों पर
स्टालिन 2018 में अपने पिता एम करुणानिधि के निधन के बाद डीएमके अध्यक्ष बने थे। 2021 में डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वह मुख्यमंत्री बने। उधयनिधि ने कई तमिल फिल्मों में भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। अभिनेता-राजनेता पिछले साल तमिलनाडु चुनावों में स्टार प्रचारकों में से एक के रूप में उभरे थे। उन्होंने प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करके नेशनल मीडिया में सुर्खियां बंटोरी थीं।
उधयनिधि को कैबिनेट में शामिल करने की अटकलें लंबे समय से चली जा रही थीं। हालांकि उनके पिता इसलिए इसमें थोड़ा विलंब कर रहे थे, ताकि वे फिल्मों को लेकर किए गए अपने कमिटमेंट को पूरा कर सकें। पिछले महीने उनकी भव्य बर्थडे पार्टी ने इस बात का संकेत दे दिया था कि अब वे राजनीति में किसी बड़े ओहदे पर एंट्री मारने वाले हैं। पार्टी में उनका दबदबा नजर आने लगा था।
बता दें कि उधयनिधि के पिता एमके स्टालिन 1990 के दशक की शुरुआत तक तमिल फिल्म उद्योग में एक अभिनेता और फिल्म निर्माता रहे हैं। जब उन्हें युवा विंग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया, तो वे राजनीति का एक उभरता सितारा बन गए। एमके स्टालिन 2009 में तमिलनाडु के पहले उप मुख्यमंत्री बने और 2011 तक रहे। 2013 में, पार्टी के नेता करुणानिधि ने स्टालिन को पार्टी का भावी उत्तराधिकारी घोषित किया। 2016 में, जयललिता की मृत्यु के बाद स्टालिन ने खुले तौर पर वीके शशिकला पर जयललिता की मौत का आरोप लगाया था।
यह तस्वीर 2 अप्रैल की है। नई दिल्ली में डीएमके पार्टी कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उधयनिधि स्टालिन और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कुछ यूं मिले।
यह तस्वीर 4 जुलाई की है, जब डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के बेटे और अभिनेता उधयनिधि को डीएमके की यूथ विंग का सचिव नियुक्त किया गया था।
यह तस्वीर 9 अगस्त की है। अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड के आयोजन के मौके पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उधयनिधि स्टालिन नजर आए थे।
यह भी पढ़ें
पब्लिक का गुस्सा देखकर माफी मांगते हुए AAP से फिर कांग्रेस में लौटे 2 पार्षद सहित 3 नेता, इसलिए बदला था दल
कांग्रेस के 'ठप्पे' वाले नेताओं को भी BJP से MLA बनवाने में कामयाब रहा मोदी मैजिक, पढ़िए 15 इंटरेस्टिंग फैक्ट