पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर के पास मिले बम को डिफ्यूज करने पहुंची सेना की स्पेशल टीम, पूरे इलाके में अलर्ट

पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर के पास मिले जिंदा बम को डिफ्यूज करने के लिए बम स्क्वायड मौके पर पहुंची हुई है।

Ujjwal Singh | Published : Jan 3, 2023 10:14 AM IST

चंडीगढ़( Punjab). पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर के पास मिले जिंदा बम को डिफ्यूज करने के लिए बम स्क्वायड मौके पर पहुंची हुई है। पंजाब CM भगवंत मान की चंडीगढ़ स्थित कोठी से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर कांसल-नयागांव टी-पॉइंट के पास मिले बम की जांच के लिए चंडी मंदिर से आर्मी की बम स्क्वायड टीम पहुंच गई है। इस दौरान बम डिस्पोजल टीम इसे डिफ्यूज करेगी। चंडीगढ़ पुलिस ने सोमवार शाम को आर्मी को इसकी जानकारी दी गई थी। बम मिलने के बाद से पूरे इलाके को अलर्ट किया गया है।

गौरतलब है कि सोमवार शाम को पंजाब के सीएम हाउस के पास जिंदा बम बरामद होने से हड़कंप मच गया। ये बम सीएम हाउस के नजदीक बने वीवीआइपी हेलीपैड के करीब मिला है। चंडीगढ़ के कांसल और मोहाली के नया गांव की सीमा के नजदीक मिले इस बम को डिफ्यूज करने के लिए सेना का बम निरोधक दस्ता और चंडीगढ़ पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।

दो राज्यों के सीएम के हेलीपैड के पास मिला था बम
बताया जा रहा हूं कि चंडीगढ़ से 2 किलोमीटर दूर पंजाब के कंसल गांव के पास आम के बगीचे में ये बॉम्ब शेल मिला। यहां से हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री का हैलीपेड 1 किलोमीटर दूर है। वही हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री का आवास स्थान यहां से मात्र 2 किलोमीटर दूर है।

सिविल डिफेंस नोडल ऑफिसर बोले- हमने कवर किया इलाका
चंडीगढ़ पुलिस के सिविल डिफेंस नोडल ऑफिसर कुलदीप कोहली ने बताया कि कंसल और नया गांव के टी पॉइंट के बीच में आम के बगीचे में बॉम्ब शेल मिला है। हमने उस इलाके को कवर कर लिया है। आर्मी बॉम्ब स्क्वाड को इसकी जानकारी दे दी गई है। जल्द ही आर्मी बॉम्ब स्क्वाड यहां पहुंचेगा और बम को डिफ्यूज किया जाएगा। उसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जाएगी कि आखिर कहां से बॉम्ब शैल यहां पहुंचा।

Share this article
click me!