पंजाब में पुलिस चौकी पर रॉकेट लॉन्चर से हमला, यह कुख्यात गैंगस्टर रिंडा का पैतृक गांव है, खालिस्तानियों पर शक

पंजाब के तरनतारन में एक पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ है। इससे पहले भी मोहाली के इंटेलिजेंस मुख्यालय पर राकेट लॉन्चर से हमला किया गया था। इस हमले के बाद पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।

चंडीगढ़. पंजाब के तरनतारन में एक पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ है। इससे पहले भी मोहाली के इंटेलिजेंस मुख्यालय पर राकेट लॉन्चर से हमला किया गया था। इस हमले के बाद पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि इस हमले में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अटैक से पुलिस थाने की बिल्डिंग को जरूर क्षति पहुंची है। अटैक के बाद सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। पंजाब पुलिस के अनुसार यह हमला शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे किया गया है। 

हमले के तार पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों से जोड़कर देखे जा रहे हैं। हालांकि अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जब यह हमला किया गया, उस समय थाना प्रभारी प्रकाश सिंह के अलावा 8 पुलिसकर्मी थाने में मौजूद थे। सूचना मिलने पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस हमले के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Latest Videos

कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा का पैतृक गांव है
यह हमला तरन तारन के सरहाली पुलिस थाने को टारगेट करके किया गया। कहा जा रहा है कि अटैक पहले कहीं और गिरा, फिर डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन पर आया। यानी रॉकेट लॉन्चर ने पहले गेट या पिलर को तोड़ा और फिर थाने के अंदर गया। सूत्रों के अनुसार सरहाली कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा का पैतृक स्थान है, जिसकी कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में मौत होने का संदेह था। सूत्रों का कहना है कि रॉकेट को सीधे टार्गेट(ricochet) नहीं किया गया था। इससे इसने थाने को टक्कर मारी, इसलिए नुकसान कम हुआ है। सीधी टक्कर से काफी नुकसान हो सकता था।


इससे पहले मोहाली में 10 मई की शाम पंजाब पुलिस (Punjab Police) के खुफिया विभाग की इमारत पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया गया था। तब पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने हमले के पीछे खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा का हाथ होने की आशंका जताई थी। अधिकारी ने कहा था कि हमले के पैटर्न को देखते हुए रिंडा के हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता।  तब खुफिया विभाग की इमारत पर हमला करने में पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा मदद किए जाने की आशंका जताई जा रही थी। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियार पहुंचाने के कई मामले सामने आए हैं। आशंका जताई गई थी कि ड्रोन की मदद से छोटे आकार के आरपीजी को पंजाब पहुंचाया जा सकता है। क्लिक करके पढ़ें


भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा उर्फ रिंडा की 19 नवंबर को पाकिस्तान में मौत हो गई थी। ड्रग ओवरडोज के चलते लाहौर के मिलिटरी हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया गया था। वहां  इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

एनआईए (National Investigation Agency) ने रिंदा के सिर पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था। एजेंसी ने कहा था कि अगर कोई व्यक्ति रिंदा के बारे में ऐसी जानकारी देता है, जिससे उसकी गिरफ्तारी हो पाए तो उसे 10 लाख रुपए मिलेंगे। रिंडा कुख्यात गैंगस्टर था। वह पाकिस्तान से भारत में ड्रग्स की तस्करी और हथियारों की सप्लाई में भी शामिल था। वह पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ काम कर रहा था। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें
USA और रूस के बीच चौंकाने वाली डील:बॉस्केटबॉल प्लेयर के बदले बाइडेन को छोड़ना पड़ा 'मौत का सौदागर'
पाकिस्तान में 277 साल पुराने गुरुद्वारे को 'मस्जिद' बताकर कट्टरपंथियों ने किया कब्जा, सिखों की एंट्री पर बैन
पाकिस्तान में TTP का आतंक, सिर काटकर सरेआम पेड़ से लटका रहा, डरकर लोग जनाजे में भी नहीं जा रहे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara