Padma Shri चुने जाने के चार दिन बाद इकबाल सिंह का निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक जताया

Published : Jan 29, 2022, 11:12 PM IST
Padma Shri चुने जाने के चार दिन बाद इकबाल सिंह का निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक जताया

सार

शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाली अकाल अकादमियों के संचालक और संस्थापक बाबा इकबाल सिंह का निधन शनिवार को हो गया। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक जताया है।

अमृतसर: शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाली अकाल अकादमियों के संचालक और संस्थापक बाबा इकबाल सिंह का निधन शनिवार को हो गया। चार दिन पहले 25 जनवरी को उन्हें पद्म श्री सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा हुई थी। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक जताया है।

राष्ट्रपति के ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किए गए शोक संदेश में कहा गया है कि शिक्षा, चिकित्सा और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले श्री इकबाल सिंह जी के निधन से बहुत दुःख हुआ। उनकी सेवाओं के सम्मान स्वरूप, उन्हें वर्ष 2022 में पद्मश्री के लिए चुना गया। उनके परिवार व प्रशंसकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं।

 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि बाबा इकबाल सिंह जी के निधन से आहत हूं। उन्हें युवाओं में शिक्षा बढ़ाने के उनके प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने सामाजिक सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने की दिशा में अथक प्रयास किया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। वाहेगुरु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

बता दें कि इकबाल सिंह ने शिक्षा व धार्मिक शिक्षा के प्रचार- प्रसार के लिए काफी काम किया था। उन्होंने पिछड़े इलाकों में अकादमियां शुरू करके शिक्षा की रोशनी को फैलाया। उनकी ओर से युवाओं और विद्यार्थियों के अंदर सिखी का प्रचार बड़े स्तर पर किया गया।

 

ये भी पढ़ें

UP Election 2022: 31 जनवरी को PM Narendra Modi करेंगे वर्चुअल रैली, लोगों से मांगा सुझाव

Lata Mangeshkar Health Update:लता मंगेशकर की हालत में हल्का सुधार, डॉक्टर्स की निगरानी में गायिका

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन