सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को वर्चुअल रैली करेंगे। रैली यूपी के 5 जिलों के लिए होगी। अपनी वर्चुअल रैली के लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से सुझाव मांगे हैं।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में भाजपा और समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला जारी है। भाजपा के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव अभियान में जुटे हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी यूपी के चुनावी रण में अपना रथ लेकर उतर गए हैं। वह 31 जनवरी को वर्चुअल रैली करेंगे। यह रैली यूपी के 5 जिलों के लिए होगी।
अपनी वर्चुअल रैली से लोगों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने उनसे सुझाव मांगे हैं। इस संबंध में शनिवार रात प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "जन भागीदारी और जन विश्वास में ही लोकतंत्र की ताकत निहित है। 31 जनवरी को यूपी के 5 जिलों के लिए होने वाली वर्चुअल रैली में आपकी हिस्सेदारी महत्वपूर्ण है। मेरा आग्रह है कि इस रैली के लिए आप अपने सुझाव नमो ऐप पर जाकर अवश्य साझा करें।"
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने वेबसाइट narendramodi.in का पेज भी शेयर किया है। इस पेज पर वर्चुअल रैली के संबंध में सुझाव देने के लिए फोन नंबर दिया गया है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे दिए गए फोन नंबर पर मिस्ड कॉल करें।
पहले चरण में मतदान वाले जिलों में होगी वर्चुअल रैली
बता दें कि भाजपा नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली की तैयारी पूरे जोर-शोर से कर रही है। वर्चुअल रैली में पहले चरण में मतदान वाले जिलों को केंद्र में रखा गया है। गौरतलब है कि कोरोना काल में हो रहे विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। आयोग ने फिजिकल रैली पर रोक लगा दी है। इसके चलते नेताओं को वर्चुअल रैली करनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: चुनाव आयोग ने 10 फरवरी से 7 मार्च तक EXIT POLL पर लगाया बैन
कौन हैं बाहुबली राजा भइया? जिनको आसानी से मिल जाती है यूपी चुनाव में 'कुंडा विधानसभा सीट' से जीत