Padma Shri चुने जाने के चार दिन बाद इकबाल सिंह का निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक जताया

शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाली अकाल अकादमियों के संचालक और संस्थापक बाबा इकबाल सिंह का निधन शनिवार को हो गया। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक जताया है।

अमृतसर: शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाली अकाल अकादमियों के संचालक और संस्थापक बाबा इकबाल सिंह का निधन शनिवार को हो गया। चार दिन पहले 25 जनवरी को उन्हें पद्म श्री सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा हुई थी। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक जताया है।

राष्ट्रपति के ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किए गए शोक संदेश में कहा गया है कि शिक्षा, चिकित्सा और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले श्री इकबाल सिंह जी के निधन से बहुत दुःख हुआ। उनकी सेवाओं के सम्मान स्वरूप, उन्हें वर्ष 2022 में पद्मश्री के लिए चुना गया। उनके परिवार व प्रशंसकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं।

Latest Videos

 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि बाबा इकबाल सिंह जी के निधन से आहत हूं। उन्हें युवाओं में शिक्षा बढ़ाने के उनके प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने सामाजिक सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने की दिशा में अथक प्रयास किया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। वाहेगुरु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

बता दें कि इकबाल सिंह ने शिक्षा व धार्मिक शिक्षा के प्रचार- प्रसार के लिए काफी काम किया था। उन्होंने पिछड़े इलाकों में अकादमियां शुरू करके शिक्षा की रोशनी को फैलाया। उनकी ओर से युवाओं और विद्यार्थियों के अंदर सिखी का प्रचार बड़े स्तर पर किया गया।

 

ये भी पढ़ें

UP Election 2022: 31 जनवरी को PM Narendra Modi करेंगे वर्चुअल रैली, लोगों से मांगा सुझाव

Lata Mangeshkar Health Update:लता मंगेशकर की हालत में हल्का सुधार, डॉक्टर्स की निगरानी में गायिका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi