23 साल के देवर को देखकर भाभी को इतना आया गुस्सा, पैरों में डाल दीं जंजीरें और जज साहब को तर्क यह दिया

Published : May 13, 2020, 10:58 AM IST
23 साल के देवर को देखकर भाभी को इतना आया गुस्सा, पैरों में डाल दीं जंजीरें और जज साहब को तर्क यह दिया

सार

मामला हररायपुर गांव का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि निर्मल सिंह नामक युवक को उसके भाई इकबाल सिंह और भाभी ने जंजीरों से बांधकर रखा है। हालांकि बताया गया कि युवक का फरीदकोट में इलाज चल रहा है। सामने यह भी बात आई कि प्रॉपर्टी को लेकर ऐसा किया गया। गांववालों का कहना है कि निर्मल बॉस्केटबॉल का अच्छा खिलाड़ी हुआ था।

बठिंडा, पंजाब. यह शॉकिंग कहानी 7 साल पहले से शुरू होती है। भाभी नहीं चाहती थीं कि देवर को प्रॉपर्टी का कुछ भी हिस्सा मिले। लिहाजा, उसे जंजीरों में बांधकर रखा जाने लगा। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि देवर की मानसिक हालत ठीक नहीं है। लेकिन सवाल यह है कि उसका इलाज क्यों नहीं कराया गया। इस 30 साल के युवक को छुड़वाने जब जिला और सेशन जज कमलजीत लांबा के साथ चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अशोक कुमार चौहान ने घर पर छापा मारा, तो वे भी युवक की दयनीय हालत देखकर शॉक्ड हो गए।

युवक का भाई भी अपनी पत्नी के इस प्लान में बराबर शामिल था। दोनों ने बाकी घरवालों को डरा-धमकाकर चुप करा रखा था। जज ने जब युवक की भाभी से सवाल किया, तो जवाब मिला कि गेहूं का सीजन है, अगर उसका देवर खेत में आग लगा देता तो? इसलिए उसे बांधकर रखा गया है।

बॉस्केटबॉल का खिलाड़ी था

मामला हररायपुर गांव का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि निर्मल सिंह नामक युवक को उसके भाई इकबाल सिंह और भाभी ने जंजीरों से बांधकर रखा है। हालांकि बताया गया कि युवक का फरीदकोट में इलाज चल रहा है। सामने यह भी बात आई कि प्रॉपर्टी को लेकर ऐसा किया गया। गांववालों का कहना है कि निर्मल बॉस्केटबॉल का अच्छा खिलाड़ी हुआ था।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी