सैल्यूट वाली तस्वीर! धूप में बेटे को गोद में लिए गोले में बैठी रही महिला, नहीं भूली सोशल डिस्टेंसिंग

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 64 हजार पार हो गई है। लॉकडाउन से गरीबों की मुश्किलें बढ़ रही हैं, जमीनी हालात बहुत बदतर हैं, सरकार के कहने के बाद भी मजदूर रोज पैदल ही पलायन कर रहे हैं। ऐसी एक मार्मिक तस्वीर पंजाब से सामने आई है।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 2:58 PM IST / Updated: May 10 2020, 08:35 PM IST

पटियाला (पंजाब).कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 64 हजार पार हो गई है। लॉकडाउन से गरीबों की मुश्किलें बढ़ रही हैं, जमीनी हालात बहुत बदतर हैं, सरकार के कहने के बाद भी मजदूर रोज पैदल ही पलायन कर रहे हैं। रोज लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। लेकिन, इसी बीच पंजाब से एक ऐसी मार्मिक तस्वीर सामने आई है, जिसको देखकर आप भी तारीफ करेंगे।

तीखी धूप में भी किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
दरअसल, बेबसी की यह तस्वीर पंजाब के पटियाला शहर में रविवार को देखने को मिली। जहां यह महिला अपने घर उत्तराखंड जाने के लिए बेटे को गोद में लेकर स्पेशल बस का इंतजार करती देखी गई। सबसे खास बात यह थी कि तीखी धूप होने के बाद भी महिला ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। फोटो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि वह किस तरह अपने बच्चे को लेकर गोले में बैठी हुई है।

Share this article
click me!