15 दिनों से रिश्तेदार के यहां छुपकर बैठी थी गर्लफ्रेंड...उसे डराने बॉयफ्रेंड ने लगाई पैंट में आग...और फिर

Published : Mar 16, 2020, 12:59 PM IST
15 दिनों से रिश्तेदार के यहां छुपकर बैठी थी गर्लफ्रेंड...उसे डराने बॉयफ्रेंड ने लगाई पैंट में आग...और फिर

सार

पंजाब के संगरूर में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी के आग में झुलसने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जानिए क्या है पूरा मामला...

संगरूर, पंजाब. यहां के एक गांव में प्रेमी के संदिग्ध हालत में आग लगने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक आग में घिरा दिखाई दे रहा है। इस मामले में अलग-अलग बयान सामने आए हैं। लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़के ने खुद आग लगाई। वहीं, हॉस्पिटल में भर्ती युवक ने पुलिस को बयान दिया कि उसे लड़की की मां ने आग लगाई है। घटना 12 मार्च की सुबह 10 बजे की है। गुरध्यान सिंह नामक यह युवक धूरी गांव का रहने वाला है। घटना के वक्त लड़की अपने किसी रिश्तेदार के यहां एक दूसरे गांव में आई हुई थी। आग में झुलसे युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने लड़की की मां शिंदर कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि शिंदर कौर ने पुलिस से CCTV फुटेज चेक करने को कहा है, जिससे सच्चाई सामने आ सके।


15 दिनों से अपने रिश्तेदार के यहां छुपकर बैठी थी लड़की

शिंदर कौर ने बताया कि लड़का उसकी लड़की पर भागने का दबाव बना रहा था। इससे बचने वो 15 दिनों से अपनी रिश्तेदार के यहां छुपकर रह रही थी। लेकिन युवक को इस बारे में पता चल गया और वो वहां जा पहुंचा। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि लड़का किसी घर के बाहर खड़ा है। अचानक उसके पैंट में आग लगती है। वो उसे बुझाने की कोशिश करता है, लेकिन आग भड़क उठती है। वहां मौजूद कुछ लोगों ने युवक को आग से बचाया। उसे चंडीगढ़ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। युवक ने कहा कि वो प्रेमिका के कॉल करने के बाद ही वहां पहुंचा था। थाना प्रभारी राजेश कुमार मल्होत्रा ने बताया कि युवक 55 फीसदी झुलसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी